दमोह की दो प्रतिभाओं ने जिले को गौरांवित किया
दमोह। बटियागढ़ ब्लाक की दो प्रतिभाओं ने जिले को प्रदेश तथा देश स्तर पर उपलब्धि हासिल करके गौरांवित किया है। लेखा प्रशिक्षण परीक्षा परिणाम में बटियागढ़ की कु. सोनम ठाकुर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं फुटेरा हायर सेकेण्डरीस्कूल के छात्र लुकायन निवासी रामकृष्ण पटेल ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत होकर गौरांवित किया है।
लेखा प्रशिक्षण में कु. सोनम ठाकुर प्रदेश में प्रथम
भोपाल/दमोह। आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश द्वारा घोषित मध्यप्रदेश लेखा प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2020-21 के परीक्षा परिणाम में लेखा प्रशिक्षण शाला सागर की नियमित प्रशिक्षणार्थी दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ रहे स्व.लक्ष्मन ठाकुर की पुत्री सोनम ठाकुर सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत बटियागढ़ ने मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लेखा प्रशिक्षण शाला सागर का परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर वह अपनी माता जी एवं सभी मित्रों और अपने वरिष्ठजनों का सहयोग बता रही है।
छात्र रामकृष्ण पटैल राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत
नई दिल्ली/दमोह। भारत सरकार के तत्वावधान में एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव 2020.21 में राष्ट्रीय स्तर पर संभाग सागर में तीन विद्यार्थी प्रतिभागी थे जिनमें से एक दमोह जिला के ग्रामीण अंचल के विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुटेराकलॉ के 11वीं के छात्र रामकृष्ण पटैल पिता अर्जुन पटैल ग्राम लुकायन निवासी प्रदेश स्तर पर तवला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर उन्हे विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जायेंगा।
इस उपलब्धि पर बालक को जिला शिक्षा अधिकारी SK मिश्रा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी HN नेमा, सहायक संचालक NS ठाकुर, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एसकेअसाटी, एपीसी मोहन राय, जिला राष्ट्रीय कला उत्सव प्रभारी मनीष नेमा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वीएस रावत, संस्था प्राचार्य शीलचन्द्र जैन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। गौरतलब है कि इस विद्यालय के छात्र पूर्व में भी स्काउट एंड गाइड में राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त कर चुके है ।
0 Comments