रहली रोड पर पुलिस कार्रवाई से मची हड़कंप
गढाकोटा,सागर। जिले मे अबैध शराब का कारोबार रूकने नाम नही ले रहा है। शराब माफियाओं के द्वारा अब फोर व्हीलर गांड़ीयो का उपयोग कर बड़े पैमाने पर अबैध शराब का कारोबार किया जा रह है। इसी क्रम मे रहली मार्ग पर बुधवार सुबह गढाकोटा आ रही एक सफेद बुलेरो को मुखबिर की सूचना पर गढाकोटा पुलिस ने पकड़ने के बाद जब तलाशी ली तो गाड़ी में 25 पेटी शराब रखी पाई गई।
पुलिस द्वारा गाड़ी चालक एवं गाड़ी में सवार एक व्यक्ति से जब कागजात मांग कर पूछताछ की गई वह शराब के कागजात नहीं दे सके। जिस पर पुलिस ने बोलेरो क्रमांक MP15.CA-7750 के साथ 25 पेटियों मे रखे लाल शराब के 1250 पांव जप्त कर किया है। 225 लिटर जब्त शराब की कीमत सवा लाख रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी अवधेश कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी मनोज राय निवासी बांसा जैसीनगर एवं रामजी ग्राम बुआरई थाना गढाकोटा के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है बोलेरो की जाने की कार्रवाई की जा रही है। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट
आईपीएल का सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार
दमोह। कोतवाली पुलिस ने क्रिकेट सट्टे की खबरों के बाद सक्रियता दिखाते हुए बस स्टैंड क्षेत्र में चल रहे क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेते हुए कार्यवाही की है।
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि 28 सितंबर की रात बस स्टैंड नेशनल ऑटो पार्ट्स दुकान के पास पंजाब व मुम्बई के बीच आईपीएल सट्टा खिलाने की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गणेश पिता गोरेलाल चक्रवर्ती निवासी शोभा नगर एवं इसराइल खान निवासी जबलपुर नाका दमोह को पकड़ा गया। जिनसे ₹9100 जब्त किये जो मोबाइल में आईडी से क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। दोनों के मोबाइल जप्त कर धारा 4 सट्टा अधिनियम109 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
0 Comments