आरक्षक उषा तिवारी की डेंगू उपचार के दौरान मौत
जबलपुर। मप्र में कोरोना की तीसरी लहर के इंतजार में ऑक्सीजन प्लांट आदि लगाकर तैयारी करें बैठे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के लिए फिलहाल डेंगू से निपटना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है प्रदेश में जगह-जगह डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ मौत की खबरें सामने आ रहे हैं ताजा मामला जबलपुर में एक महिला आरक्षक की डेंगू के इलाज के दौरान मौत हो जाने की दुखद खबर के साथ सामने आया है।
भाई आरक्षक उषा तिवारी के दुखद निधन की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा रविवार को त्रिमूर्ति नगर स्थित घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुये कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है। आपने मौके पर ही परोपकार निधि से एक लाख रूपये प्रदान करने हेतु आर आई सौरभ तिवारी को निर्देशित भी किया।
डेंगू के दंश से एक महिला पुलिसकर्मी की मौत की खबर ने जहां पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को झकझोर कर रख दिया है वही परिजनों पड़ोसियों के साथ पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है ऐसे में आवश्यक हो गया है कि सब लोग जागरूकता का परिचय देते हुए अपने घर तथा आसपास के क्षेत्र में डेंगू के लारवा को नहीं पनपने दें तथा गड्ढा आदि में मिट्टी तेल का छिड़काव करते रहे जिससे डेमो के लारवा नहीं पनप सके। विनम्र श्रद्धांजलि
0 Comments