अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो गिरफ्तार
पन्ना। पन्ना पुलिस ने अपहरण करके 12 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों के कब्जे से युवक को मुक्त कराते हुए घटना में प्रयुक्त कपड़े, टॉर्च, मोबाइल एवं चाकू जप्त किया है। इधर ट्रैक्टर चोरी के आरोपियों को भी तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
अपहरण कर 12 लाख की फिरौती मांगे जाने का प्रकरण 31अगस्त को थाना शाहनगर में दर्ज किया गया था। जिसमे फरियादी ने बताया था कि उसका बेटा रात 9 बजे घर के सामने से अचानक गायब हो गया था। रात 11 बजे अज्ञात मोबाइल नम्बर से फोन आने पर पता लगा की उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और 12 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। रुपए नहीं देने और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी मोबाइल पर दी गई थी जिसके बाद फरियादी द्वारा शाहनगर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी शाहनगर निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर द्वारा घटना की जानकारी तत्काल अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। एसपी पन्ना धर्मराज मीना द्वारा रात में ही पुलिस सायबर टीम को लेकर थाना शाहनगर पहुँच आरोपियों की तलाश हेतु एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह यादव के मार्गदर्शन में दक्ष पुलिस टीमे गठित की गई। पुलिस टीमो द्वारा संभावित स्थानों पर आरोपियों की तलाश कर 1 सितंबर को अपहृत व्यक्ति को कुपना घाट पहाड़ी के ऊपर पहुँच कर घेराबन्दी कर घायल अवस्था में मुक्त कराकर एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीनी विवाद के चलते उपरोक्त वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई। जिसके बाद एक और आरोपी क नुनागर गाँव की तलैया के पास से पकड़ा गया। तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी शिवम दहिया भट्टा मोहल्ला कटनी एवं ब्रज कुमार बैन नुनागढ़ थाना शाह नगर से पूंछताछ कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी के सिंह, उनि रवि सिंह जादौन थाना शाहनगर, महिला उनि प्रज्ञा परौहा , सउनि भैयामन सिंह, सउनि शिशर मण्डल, सायबर सेल पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय , थाना शाहनगर से प्र.आर. हेमन्त रावत, लखन लाल पयासी, आर. सुरेश यादव, रंजीत सिंह , गजेन्द्र उरमलिया, विनोद डाबर , महेश विश्वकर्मा, विजय बिल्लोरे , अनिल सिंह,महिला आर. रश्मि का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
12 घंटे में चोरी गया ट्रेक्टर व ट्राली बरामद..
पन्ना। थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई ट्रैक्टर चोरी की वारदात को एसपी के निर्देशन में गंभीरता से लेकर कारवाई करते हुए पुलिस ने 12 घंटा के अंदर ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को रात 8 बजे राम स्वरूप टाटा की चक्की के सामने सड़क के उस पार ट्रैक्टर खड़ा करके ड्राईवर घर चला गया था। 1 सितंबर को सुबह ड्राईवर को वहा पर टैक्टर और ट्राली नही मिलने पर आस पास पूछताछ की गई। पता नही लगने पर पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमे बताया गया कि कोई अज्ञात चोर लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर MP 35 AA 8226 को ट्राली सहित कुल कीमती 07 लाख रूपये का चोरी कर ले गया है।
कोतवाली निरीक्षक अरूण सोनी द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को देकर एसपी के निर्देशन में नाकाबंदी कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर यूपी बॉर्डर की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को राजपुर थाना एवं चौकी पहाड़ी खेड़ा पुलिस की मदद से घेराबंदी करके बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी धर्मेंद्र राजपूत निवासी ककरहता थाना कोतवाली पन्ना आदतन अपराधी है जिसके विरूद्द थाना कोतवाली, गुनौर, देवेन्द्रनगर, जिला पन्ना व थाना कोठी जिला सतना मे चोरी के कई प्रकऱण दर्ज है।
सराहनीय योगदान. निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरी0 बखत सिहं, चौकी प्रभारी पहाङीखेरा उनि0 आर.जी.दुवेदी, उपनिरी0 राहुल यादव, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, सउनि चन्द्र शेखर बागरी, विक्रम सिह, प्र.आर शिवस्वरूप तिवारी, अरुण अहिरवार, लक्ष्मीनाराय़ण आरक्षक रविकऱण राजपूत, राजीव मिश्रा, ब्रम्हदत्त शुक्ला, रविप्रकश खरे थाना ब्रजपुर से रियाजखान आरक्षक पदम सिह एव सायबर सेल के प्र.आरक्षक नीरज रैकवार ,राहुल सिह, आरक्षक अशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिह ,राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।
0 Comments