Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर मंडल के दमोह सागर कटनी सतना सहित 11 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट अब ₹20 की.. भाजपा पिछड़ा वर्ग नेता ने स्टापेज हेतु रेल मंत्री को पत्र लिखा.. इधर सागर में कांग्रेस जनों ने राज्यरानी एक्सप्रेस शुरू करने ज्ञापन सौपा.. झांसी ग्वालियर मंडल में मंथली पास सुविधा एमएसटी फिर से शुरू..

 11 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट अब 20 रु की

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल रेल प्रशासन ने जबलपुर सहित 11 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर अब 50 व 30 रुपये से घटा कर 20 रुपये कर दी है। जबलपुर तथा मदन महल रेलवे स्टेशन पर पिछले कोरोना काल के बाद से प्लेटफार्म में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति प्लेटफार्म टिकट 50 रु थी। जो अब 20 रुपए कर दी गई है।


इस संबंध में डीआरएम जबलपुर में जहां ट्वीट करके जानकारी दी है वही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल के 11 प्रमुख स्टेशन जबलपुर, मदन महल, कटनी, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर तथा पिपरिया स्टेशनों पर रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट दर को घटा दिया है तथा अब उक्त सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 20 की दर से विक्रय किया जाएगा।

दुर्ग जम्मू एक्सप्रेस एवं छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का दमोह स्टापेज करने की मांग


दमोह। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतेंद्र साहू ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री दानवे राव साहब दादा राम, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल, माननीय श्री महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर, अभिलाष पांडे सदस्य रेल्वे बोर्ड भारत सरकार को पत्र लिखकर दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस शीघ्र शुरू करने तथा छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एवं दुर्ग जम्मू ट्रेन का दमोह में स्थापित किए जाने की मांग की है। वही
 16 सितंबर को दिल्ली जाकर माननीय केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर बुंदेलखंड के लिए दमोह में ट्रेन स्टापेज करने की मांग स्वम् करेंगे।

राज्यरानी ट्रेन शुरू कराने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सागर।  दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक नरेन्द्र सिंह को सौंपा।  ज्ञापन में पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने बताया दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन बुंदेलखंड वासियों की जीवन रेखा है। आज पूरे भारत में रेल मंत्रालय ने कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है, लेकिन बुंदेलखंड की इस महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन अभी तक शुरू नहीं किया गया है। 

राज्यरानी ट्रेन बंद होने के परिणाम स्वरूप प्रतिदिन हजारों हजार कर्मचारियो, विद्यार्थी, छोटे बड़े सभी व्यापारियों, मजदूरों एवं आमजनों को आवागमन के लिए अनेक कठिनाइयों का सामना करने के साथ-साथ आर्थिक बोझ के तले भी करना पड़ रहा है। अतः जनहित मे दमोह भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन को शीघ्र अति शीघ्र शुरू की जाए।

ग्वालियर में मंथली पास सुविधा एमएसटी फिर शुरू

ग्वालियर झांसी रेलमण्डल द्वारा 17 महीने बाद शुरू की गई मंथली सीजन टिकट सुविधा शुरू होते ही लोगो मे पास बनवाने होड़ लगी हुई है। दस दिन में ही ग्वालियर से अप-डाउन करने वाले 1110 लोगो ने एमएसटी बनवाये है। वही जानकारी लगते ही अन्य  लोग भी एमएसटी सुविधा तहत मंथली सीजन टिकट बनवाने आतुर दिख रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments