दृगपाल सिंह पर क्यों कसा पुलिस ने शिकंजा..?
दमोह। कहते है दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक कर पीता है.. यह कहावत केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सटीक उतरती नजर आई। नोहटा थाना पुलिस द्वारा दतला के आंदोलनकारी दृगपाल सिंह को घेराबंदी करके हिरासत में लेने के मामले को लोग कुछ इसी तरह से लेते नजर आ रहे हैं। इधर केंद्रीय मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा दमोह जिले में कोई खास प्रभाव छोड़े बिना छतरपुर में प्रवेश कर गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ भाजपा पदाधिकारी भी राहत की सांस लेते नजर आए।
केंद्र सरकार के मंत्री वीरेंद्र कुमार की जन आशीर्वाद यात्रा के दमोह जिले में प्रवेश को लेकर पहले से सतर्कता बरत रहे पुलिस प्रशासन की नजरें दतला निवासी युवा आंदोलनकारी द्रगपाल सिंह लोधी पर लगी हुई थी। आज जैसे ही वह अपने गांव से जबलपुर रोड पर पहुंचे नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह ने उन्हें हिरासत में लेने में देर नहीं की। वहीं इस हालात से पहले से आशंकित दृगपाल सिंह फेसबुक लाइव के जरिए अपनी बात रखते पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए नजर आए।
उनका कहना था कि किसानों की बिजली समस्या और सूखे के हालात से अवगत कराने के लिए वह केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार जी को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे जो कि उनका और आम नागरिकों का अधिकार भी है लेकिन पुलिस के अधिकारी उन्हें पहले से ही नजर बंद करने जैसे हालात बनाने पर तुले हुए थे और जैसे ही वह अपने परिवार के लोगों के साथ जीप से जबलपुर जाने के लिए निकले तो उनको गिरफ्त में लेने में देरी नहीं की गई। वही शाम तक उनको रिहा नहीं किए जाने को उनके खिलाफ पूर्व में आभाना में जल समस्या को लेकर किए गए चक्का जाम प्रकरण की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है। दृगपाल की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल के साथ उनके समर्थकों द्वारा की गई कुछ आपत्तिजनक पोस्टे भी सामने आई है।
उल्लेखनीय है की आजादी आजादी बेरोजगारी से आजादी जैसे नारे बुलंद करके पूर्व में अनेक बार प्रदर्शन कर चुके दृगपाल सिंह दमोह तथा बाहर कि पुलिस के हत्थे चढ़ कर जेल की हवा खा चुके हैं। दल बदल के बाद कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल करके दमोह पहुचे राहुल सिंह पर स्याही चप्पल उछलने के मामले में भी इनको अनेक दिन जेल में रहना पड़ा था। इसके बावजूद विभिन्न जनहित के मुद्दे उठाने से यह चर्चाओं में बने रहते हैं। बक्सवाहा हीरा खदान मामले में पेड़ों की कटाई को रोकने की मांग लेकर पदयात्रा निकाल चुके दृगपाल सिंह ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान अभाना गांव की जल समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सभा के पूर्व ग्रामीणों के साथ घंटों चक्का जाम प्रदर्शन किया था।
वही पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास एवं कुटीरों में गड़बड़ी के मामले को लेकर भी ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा था। उनके पुराने प्रदर्शन को ध्यान में रखकर आज पुलिस ने नहले पर दहला जैसा दांव फेंकते हुये जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रदर्शन के पूर्व हिरासत में लेने पर किसी को कोई आश्चर्य नहीं हुआ। यात्रा के दमोह से छतरपुर जिले में प्रवेश करने के बाद उन पर 151 की कार्रवाई करके एसडीएम कोर्ट दमोह में पेश किया गया। जहाँ से उनको जमानत मिलते देर नही लगी।
भाजपा कार्यालय में वीरेंद्र कुमार का भव्य स्वागत
दमोह। भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा दमोह जिले में प्रवेश की, यात्रा का नेतृत्व भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री एवं टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक एवं जन आशीर्वाद यात्रा के सह प्रभारी महेन्द्र यादव ने किया जैसे ही यात्रा दमोह जिले में प्रवेश की गुबरा में जन आशीर्वाद यात्रा का दमोह जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह लोधी जिला पदाधिकारियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
यात्रा का सिग्रामपुर में भी भव्य स्वागत किया गया जैसे ही यात्रा जबेरा पहुंची वहां पर यात्रा के स्वागत पश्चात एक आम सभा आयोजित की गई जिसे वीरेंद्र खटीक एवं अन्य अतिथियों ने संबोधित किया नोहटा में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया अभाना में स्वागत के पश्चात यात्रा का दमोह में भव्य स्वागत किया गया। जिला भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारियों एवं भाजपा के जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
जिला भाजपा कार्यालय में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत पुष्प मालाओं से किया गया मंचीय कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एड. प्रीतम सिंह लोधी सभी जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं दमोह जिला प्रभारी अभिलाष पांडे एवं अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान में एक परंपरा है की सभी नए मंत्रियों का परिचय सदन में होता है परंतु विपक्षी पार्टियों ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाकर नए मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया इस बात को लेकर देश की जनता में काफी आक्रोश है अनुसूचित जाति के भी जो मंत्री बनाए गए हैं उनका भी परिचय विपक्ष ने नहीं होने दिया इस बात को लेकर भी अनुसूचित जाति वर्ग में काफी आक्रोश है।
जन आशीर्वाद यात्रा के जिला स्तरीय स्वागत में भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह जबेरा पूर्व विधायक दशरथ सिंह जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी हटा विधायक पीएल तंतुवाए पूर्व विधायक उमादेवी खटीक पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व विधायक लखन पटेल पूर्व विधायक सोना बाई पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्या सागर पांडे, नरेंद्र व्यास पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री संजय राय भाजपा जिला महामंत्री पंडित सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी ,गोपाल पटेल उपाध्यक्ष बृज गर्ग अमित बजाज, संजय यादव, अनीता खरे, कृष्णा राज देवी सिंह नदरई पवन तिवारी सतीश नायक दीपक मिश्रा, रत्नेश पांडे मनीष सोनी, अनुपम सोनी, नरोत्तम पटेल पटेल मोंटी रैकवार एवं जिले से आए हुए जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
दमोह जिला भाजपा कार्यालय से यात्रा वनगांव लोहारी पहुंची जहां पर भी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बाद में हटा के विभिन्न स्थानों पर भी हटा विधायक पी एल तंतुवाए पूर्व विधायिका उमादेवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष अनुराग हजारी द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मडियादो में भी यात्रा का भव्य स्वागत हुआ उसके पश्चात यात्रा टीकमगढ़ की ओर रवाना हो गई।
0 Comments