Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बुंदेलखंड में सावन के तीसरे सोमवार को झमाझम बारिश से पानी ही पानी.. छतरपुर में NH 86 रेलवे क्रॉसिंग पर बना अस्थाई पुल बहने से लगा मीलो लंबा जाम.. दमोह सागर भोपाल टीकमगढ़ से छतरपुर का सड़क संपर्क टूटा ..

 रेलवे क्रॉसिंग पर बना अस्थाई पुल बहने से जाम

छतरपुर। आषाढ़ मास में पानी के लिए तरसाने  वाले बदरा सावन माह में बुंदेलखंड में घुमड़ घुमड़ कर बरस रहे हैं। जिससे चारों तरफ पानी ही पानी जैसे हालात नजर आने लगे है। सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ से अधिक सावन की झड़ी का असर पूरे बुंदेलखंड में देखने को मिला।

छतरपुर में जारी लगातार बारिश की वजह से नेशनल हाईवे 86 पर निर्मित अस्थाई पुल वह जाने से शाम से लेकर रात तक ट्राफिक जाम कि हालात बने रहे। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगे रहने से अनेक लोग रेल लाइन को ऊपर से क्रश करके इस तरफ से उस तरफ जाते नजर आए वही छतरपुर का दमोह सागर टीकमगढ़ भोपाल आदि शहरों से सड़क संपर्क टूटा रहा।

Post a Comment

0 Comments