महाकाल के भक्तों को काल के क्रूर हाथों ने छीना
सागर। सावन मास में उज्जैन से दर्शन करके लौट रहे महाकाल के भक्तों को काल के क्रूर हाथों द्वारा छीन दिए जाने का बेहद दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। रहली क्षेत्र के 9 युवा टवेरा गाड़ी से महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन गए थे जहां दर्शन पूजन के बाद उन्होंने अपनी सामूहिक फोटो ही सोशल मीडिया पर अपडेट की थी।
महाकाल के भक्त दोस्तों की इस टोली को यह पता नहीं था कि रहली सागर पहुंचने के पहले काल के क्रूर हाथों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया है। सिहोरा बैरियर के पास महाकाल के युवा भक्तों की गाड़ी का एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया जिससे 9 में से तीन युवक सदा सदा के लिए अपने दोस्तों तथा परिजनों से बिछड़ कर इतनी दूर चले गए जहां से कभी कोई वापस लौटकर नहीं आता।
पोस्टमार्टम के बाद शवों के रैली पहुंचने पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कराया गया इस दौरान युवा नेता अभिषेक भार्गव जहां अपनी टीम के साथ मौजूद रहे वही मंत्री गोपाल भार्गव ने ट्वीट करके अपनी शोक संवेदना जताई है। परमपिता परमेश्वर महाकाल भक्तों की अंतरात्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति..
0 Comments