Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने.. ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.. मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करके विधानसभा उपचुनाव तथा कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित....

  आजादी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया..

दमोह। जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। तहसील ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर SK चैतन्य, ASP शिवकुमार सिंह के साथ परेड की सलामी ली ।


 प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने खुली सफेद जीप में कलेक्टर श्री चैतन्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार सिंह और परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री संजय सूर्यवंशी के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने तीन चक्रों में हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति का जयघोष किया।समारोह में सशस्त्र और निशस्त्र दलों की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। इसमें जिला पुलिस बल, एसएएफ, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड की टुकड़ियों ने भाग लिया।


जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वालों में कोविड-19 तथा न्यायालयीन कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करने पर अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़, विधानसभा उप चुनाव, राजस्व, कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने पर SDM राजस्व राकेश मरकाम,  तहसीलदार बबीता राठौर, CMHO डॉ संगीता त्रिवेदी,


जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रदीप राय, शासन की योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिये लीड बैंक अधिकारी राजेन्द्र जैन, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य में सीएसआईआर मद से सराहनीय कार्य करने पर हाईडलवर्ग सीमेंट, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पीरामल फाउंडेशन तथा जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में उत्कृष्ट कार्य के लिये भारत पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड को प्रतीक स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।


 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, पूर्वमंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक सोनवलकर, सुनील वेजीटेरियन, विपिन चौबे ने किया।

Post a Comment

0 Comments