जबलपुर में बस एवं ट्रक के 26 इंजन, 2 चेचिस जप्त
जबलपुर। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस टीम में संयुक्त कार्रवाई करते हुए करोंद नाला स्थित नफीस खान की गोदाम पर दबिश देकर 25 लाख रूपये कीमती के बस एवं ट्रक के 26 इंजन तथा 2 चेचिस जप्त किये है। मामले में जांच कार्रवाई का दौर जारी है तथा बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
क्राईम ब्राचं को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर करोंदा नाला बाईपास पर नफीस खान निवासी करमचंद चैक का गोदाम है, गोदाम में काफी तादात में ट्रक एवं बस को खुर्दबुर्द कर उनके इंजन रखे हुये हैं जो सम्भवतः चोरी के वाहनों के हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा तत्काल दबिश देते हुये तस्दीक किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी। जबलपुर शहर एएसपी रोहित काशवानी एवं दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल तथा सीएसपी अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा आज ट्रांसपोर्ट नगर करोंदा नाला बाईपास में नफीस खान के गोदाम में दबिश देते हुये ट्रक एवं बस के 26 इंजन तथा 2 चेचिस कीमती लगभग 25 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश पाटकर, आरक्षक अजय लोधी, वीरेन्द्र सिंह , संतोष सिंह, लखन निषाद तथा थाना अधारताल के उप निरीक्षक अनिल कुमार, भगत सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक मनोज गोस्वामी आरक्षक जितेन्द्र तिवारी, मनीष पटेल, पवन शुक्ला, रीतेश, पंकज की सराहनीय भूमिका रही।
1 Comments
चोरी की गाडियाँ होंगी
ReplyDelete