Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

लोकायुक्त टीम ने इंदौर नगर निगम के सिटी इंजीनियर और एक महिला कर्मचारी को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा.. इधर जबलपुर क्राईम ब्रांच ने तीन शातिर नकबजन एवं चोरी का सामान खरीदने वालों को पकड़ा.. चोरी के पैसो से खरीदी गई बुलट सहित 15 लाख का माल जब्त..

 सिटी इंजीनियर व महिला कर्मचारी को 25 हजार रु की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा..

इंदौर। इंदौर नगर निगम के जनकार्य कार्यालय में पदस्थ सिटी इंजीनियर और एक महिला कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। कर्मचारी ने एक कंपनी से बिल पास कराने के लिए तीन प्रतिशत की रिश्वत की मांग की थी। कर्मचारी की अलमारी में से तीन से चार लाख रुपये बरामद किए गए। लोकायुक्त पुलिस ने विजय सक्सेना और जनकार्य विभाग में बिल शाखा की क्लर्क हेमाली वैद्य को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि रूद्र कंस्ट्रक्शन इंदौर के धीरेंद्र चौबे ने ‍लोकायुक्त पुलिस से इस बात की शिकायत की थी। रूद्र कंस्ट्रक्शन द्वारा बिजासन टेकरी पर पिछले तीन सालों से नगर निगम के उद्यान का निर्माण किया जा रहा था। इस काम का अंतिम भुगतान करीब नौ लाख रुपये था। इस बिल को पास करने के लिए सिटी इंजीनियर विजय सक्सेना और बिल शाखा की क्लर्क ने कुल राशि के तीन प्रतिशत कमीशन के तौर पर रिश्वत की मांग की। धीरेंद्र ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की और साथ ही उन्हें बातचीत की रिकार्डिंग भी मुहैया करा दी।
इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाई। रणनीति के अनुसार ही धीरेंद्र ने वीरेंद्र को ऑफिस में उसी के कक्ष में जाकर 25 हजार रुपये दिए। यह राशी वीरेंद्र ने हेमाली को दी, जिसने उसे अलमारी में रख दिया। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया। धीरेंद्र से प्राप्त रुपयों के अतिरिक्त भी यहां लाखो रुपये मिले, जो करीब 25 लाख हैं। पुलिस आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की विभिन्न धाराओ के तहत कार्रवाई कर रही है।

जबलपुर में चोरी की 9 घटनाओं का क्राइम ब्रांच की मदद से, खुलासा 15 लाख का माल जब्त..

जबलपुर। क्राईम ब्रांच ने थाना गोहलपुर,विजयनगर, संजीवनी नगर,लार्डगंज अंतगर्त 9 चोरी के मामलों में संबंधित थाना पुलिस के सहयोग से खुलासा करके तीन शातिर नकबजन एवं दो चोरी का सामान खरीदने वालों को पकड़ा है। इनकें पास से चुराये हुए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 02 लाख रुपये तथा चोरी के पैसो से खरीदी गई बुलट मोटर साइकिल कीमती 15 लाख जप्त की गई है। 

गिरफ्तार आरोपी’विक्की उर्फ विकास रजकग्रीन सिटी, कन्हैया सोनी उर्फ सचिन राजीव नगर, दीपू उर्फ प्रदीप विश्वकर्मा चेरीताल, अन्नू उर्फ अनीष रैदास राजीवनगर चेरीताल एवं;चोरी का सामान खरीदने वाले विनोद खटीक कटंगी  को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जें से चुराये हुए सोने की 10 नग चूडी, 10 नग मंगलसूत्र, 05 जोड झुमकी, 05 चेन, 03 हार, 1 बेदी, 06 हाय चंद्रमा, 17 अंगूठी, 01 नथ, 16 लौंग वजनी लगभग 150 ग्राम ;15 तोलाद्ध तथा चांदी के 07 नग करधन, 24 जोड पायल, 03 लाकेट, 08 जोड बिछिया, 01 कडा 15 नग सिंदूर डिब्वी 06 नग चांदी के नोट वजनी लगभग 1 किलो 500 ग्राम चांदी एवं एक ड्रोन कैमरा दो लाख रुपये नगद एवं चोरी के पैसो से खरीदी गई 01 बुलट मोटर साइकिल  कुल कीमती 15 लाख के जप्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी विक्की रजक एवं कन्हैया सोनी थाना लार्डगंज के मारपीट एवं अवैध वसूली के प्रकरण मे फरार थे। पकडे गये तीनो आरोपी शातिर नकबजन है जिनके विरुद्ध थाना गढा थाना संजीवनी नगर थाना गोहलपर थाना विजयनगर आधारताल मे  लगभग 40.40 नकबजनी के मामले पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जो बदल बदल कर किराये के मकान मे रहते है। विक्की उर्फ विकास माढेताल का तथा कन्हैया एवं दीपू उर्फ प्रदीप थाना कोतवाली के  निगरानी बदमाश है। तीनो आरोपी सूने मकानो का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते है।

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिए गएआदेश के परिपालन मे एएसपी शहर रोहित काशवानी, एएसपी दक्षिण अपराध  गोपाल खांडेल तथा सीएसपी गोहलपुर  अखिलेश गौर, गढा तुषार, गोरखपुर आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन मे थाना गोहलपुर, विजयनगर, संजीवनी नगर तथा क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा नकबजनी के 3 आरोपियो एवं चोरी का मशरूका खरीदने वाले 2 आरोपियों को पकडते हुए चुराये हुए सोने चांदी के जेवरात नगदी एवं चोरी के पैसो से खरीदी गई बुलट मोटर साइकल  कीमती 15 लाख के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।  

  क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा विश्वसनीय मुखविर की सूचना पर शातिर नकबजन विक्की उर्फ विकास जो  कि मूलतः ग्रीन सिटी थाना माढोताल का रहने वाला है स्थान बदल बदल कर रहता है को पतासाजी करते हुये पकडा गया। पूछताछ पर विक्की उर्फ विकास ने अपने साथी कन्हैया सोनीए दीपू उर्फ प्रदीप विश्वकर्मा के साथ मिलकर विगत एक वर्ष मे गोहलपुर क्षेत्र मे 03 विजयनगर क्षेत्र मे 02 संजीवनीनगर क्षेत्र मे 03 सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया है । थाना गोहलपुर, विजयनगर, संजीवनी नगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा कन्हैया सोनी दीपू विश्वकर्मा को भी सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुए पूछताछ की गयी। जिन्होंने विक्की उर्फ विकास के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये कुछ सोने चांदी के जेवर अन्नू उर्फ अनीष रैदासए विनोद खटीक को बेचना बताये। जिन्हें भी सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुए सभी आरोपियो की निशादेही पर चुराये हुए सोने के जेवर वजनी लगभग 15  तोला एवं चांदी के जेवर वजनी लगभग 1 किलो 500 ग्राम तथा नगद 2 लाख रूपये ए 1 ड्रोन कैमरा एवं चोरी के रूपयों से खरीदी गई बुलट मोटर साइकल कुल कीमती 15 लाख रूपये के जप्त करते हुए आरोपियों को थाना गोहलपुर विजय नगर संजीवनी नगर में पंजीबद्ध प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है ।

 ’तरीका वारदात’ . पकड़े गये तीनों शातिर नकबजन दिन में घूमकर सूने मकान की तलाश करते थे तथा रात्रि मे चिन्हित किये हुये मकान मे चोरी करने जाते समय रास्ते में खड़े आटो से जैक रॉड चोरी कर चिन्हित किये हुये मकान का ताला तोडकर जैक रॉड को फेंक दिया करते थेए रॉड साथ मे रखकर इसलिये नहीं चलते थे कि पकड़े न जायें।

 उल्लेखनीय भूमिका’  09 नकबजनी की घटनाओ का खुलासा करते हुए 15 लाख रुपये के कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद करने मे थाना प्रभारी गोहलपुर आर के गौतम, थाना प्रभारी संजीवनी नगर  श्रीमति भूमेश्वरी, थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमति सोमा मलिक, क्राईम ब्रांच के सहाण् उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कंसाना, दीपक तिवारी, आरक्षक नितिन मिश्रा, बीरबलए मोहित उपाध्याय, मुकेश परिहार एवं सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, अभिजीत भट्टाचार्य एवं थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक राजेश पांडेए दिलीप बरकडेए सहायक उप निरीक्षक रोहिणी शुक्ला ए थाना संजीवनी नगर के उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा, राजेंद्र जोशी, प्रधान आरक्षक हल्केराम थाना विजयनगर के सहायक उप निरीक्षक सुरेश शर्मा बेनीप्रसाद प्रधान आरक्षक श्यामनंदन की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments