ओमनी वैन और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत
सागर। रफ्तार का कहर एक बार फिर एक व्यक्ति के लिए मौत का सफर साबित हुआ।शनिवार को देवरी रहली सड़क मार्ग पर उप जेल के सामने तेज गति से आ रही ओमिनी वैन और एक तेज रफ्तार ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमे ओमिनी चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,जबकि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
रहली एसडीओपी अनुराग पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार दोपहर रहली की ओर से सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक MP 35 HA 0526 और देवरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ओमिनी कार क्रमांक MP 15 BA 3218 की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ओमिनी चालक राजेन्द्र पिता कोमल प्रसाद विश्वकर्मा निवासी गौरझामर की मौके पर मौत हो गयी । पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है। रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments