Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल अनेक आयोजनों में शामिल हुए लेकिन मीडिया को कहीं से भी आमंत्रण नहीं.. जिला अस्पताल में चाईल्ड यूनिट, नरसिंहगढ़ में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हाई सेकेंडरी स्कूल अतिरिक्त कक्ष का लोकापर्ण.. दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे..

 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों प्रदान किए गए..

दमोह। जनसंघ के संस्थापक रहे डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती के दिन केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल अपने संसदीय क्षेत्र के आधे दिन के प्रवास पर रहे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होनं पोधारोपण करने के साथ दिव्यांग जनों को सहायक उपकरणों भी प्रदान किए। इसके अलवा अनेक अन्य कार्यकमों में भी शामिल हुए। इन सभी कार्यक्रमों की कवरेज करके प्रकाशन हेतु पत्रकारों तक पहुचाई भी गई जिसे यदि ज्यों का त्यों प्रकाशित किया जाए तो अखबार का एक पेज भी शायद कम पड़ जाए। लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि पत्रकारों को केंद्रीय मंत्री के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना आवश्यक नहीं समझा गया। शायद इसकी बजह बिन बुलाए मेहमान की तरह कुछ लोगों का हर जगह कवरेज करने पहुच जाना भी कहां जा सकता है। फिलहाल यहां पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पेटल के आज के आधा दर्जन कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण जानकारी देकर मीडिया के दायित्व के निर्वहन की कोशिश की जा रही है।

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने मंगलवार को मानस भवन में पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया। उन्होंने कहां कि दिव्यांगो के बिना मांगे उन्हें उनकी सुविधानुसार उपकरण मुहैया करा सके इस हेतु प्रयास करें, सीएसआर में अब किसी जनप्रतिनिधि को अंशदान देने की जरूरत नही हैं, आप सूची उपलब्ध कराईये 100 प्रतिशत अनुदान से वे आपको सहयोग मुहैया कराएगें। 

उन्होंने कहा जिन्हें बैटरी वाली ट्राईस्किल मिलती है एक समय बाद उसमें काम मांगती हैं तो दिव्यांगो के बीच से उनमे से ही किसी व्यक्ति को जो सुधारने का काम कर सकता हैं, उसे प्रशिक्षण देकर काम दिया जायेगा। जिससे दिव्यांगो को सुविधाओं के साथ रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मजंयती पर दिव्यांगजनों के सरोकार के कार्यक्रम, तालाब की साफ-सफाई, अस्पताल लोकार्पण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, यह उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि हैं।

कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एमिल्को) के अधिकारी अनुपम प्रकाश ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी रखी। उन्होंने कहा आज 50 दिव्यांगजनों को उपकरण दिेये जायेंगे, शेष को अगले दिवस मुहैया कराये जायेंगे। 27 नवम्बर 2020 को परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था, उनको उपकरण, सहायक उपकरण दिये जा रहे है। इसी क्रम में पॉवर ग्रिड के महा प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व योजना के तहत 188 हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। कुल वितरित होने वाले सहायक उपकरणों की संख्या 306 एवं सहायक उपकरणों की कीमत 39 लाख रूपये है।

 इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मोटाइज्ड ट्राइसिकिल सहित अन्य उपकरण दिव्यांगजनों को प्रतीक स्वरूप वितरित किये गये। प्रदान किए जाने वालें उपकरणों में  मोट्राइज्ड ट्रायसाईकिल 48 नग, ट्रायसाईकिल 35 नग, व्हलचेयर 11 नग, सी.पी. चेयर 03 नग, कान की मशीन 72 नग, अंधजन हेतु स्मार्ट केन 13 नग, अंधजन हेतु स्मार्ट फोन 20 नग, अंधजन हेतु डेजीप्लेयर 06 नग, वॉकिंगस्टिक 16 नग, एमएसआईईडी किट 05 नग, वैशाखी 46 नग, रोलेटर 02 नग और ब्रेल किट 01 नग शामिल है।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक अजय टण्डन, विधायक पीएल तंतुवाय, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य, एसपी डीआर तेनीवार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी एवं नरेन्द्र बजाज, पं. नरेन्द्र व्यास, पं. नरेन्द्र दुबे, जिला पंचायत के सीईओ अजय श्रीवास्तव,एमिल्को के अनुपम प्रकाश, पावर ग्रिड जीएम सुनील कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि-गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे। संचालन रंगमंच कर्मी राजीव अयाची ने एवं आभार प्रदर्शन उप-संचालक सामाजिक न्याय एवं डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव ने व्यक्त किया।

नरसिंहगढ़ में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हाई सेकेंडरी स्कूल अतिरिक्त कक्ष का लोकापर्ण..

दमोह। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटैल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर नरसिंहगढ़ में हैडलबर्ग सीमेंट फैक्ट्री इंडिया लिमिटेड के सीएसआर अंतर्गत नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन लागत लगभग 20 लाख रूपये, नरसिंहगढ़ हाई सेकेंडरी स्कूल अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण लगभग 20 से 25 लाख रूपये की लागत से तैयार भवनों का लोकापर्ण किया।

 कार्यक्रम उपरांत उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में पौधा रोपण भी किया। य‍ह भवन माइसेम सीमेंट प्लांट के एम डी जमशेद नवल कूपर एवं तकनीकी निदेशक सुशील तिवारी के नेतृत्व में बनवाये गये है। नरसिंहगढ़ हाई सेकेंडरी स्कूल अतिरिक्त कक्ष भवन शिक्षा विभाग को सौंप दिया गया है।

 इसके साथ ही शासकीय जिला अस्पताल दमोह में 10 से 15 लाख रुपए की लागत से कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुये शिशु गहन चिकित्सा ईकाई बच्चों के लिए तैयार किया गया, जिसमें कुछ दवा और मशीनरी भी हैडलबर्ग सीमेंट फैक्ट्री द्वारा प्रदान की गई।

  जिला अस्पताल में चाईल्ड यूनिट का किया शुभारंभ

दमोह।केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटैल ने जिला चिकित्सालय में चाईल्ड यूनिट का शुभारंभ किया। उन्होने कहा अगर कहीं तीसरी लहर आती है तो उसके जिम्मेदार कोई और नहीं होगा हम सब होंगे, हम लापरवाही ना बरतें अगर आप पैमाने का पालन नहीं करेंगे तो सख्ती होगी यह बात सभी को स्वीकार करनी पड़ेगी। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने कहा आशंका के प्रति तैयारी करके रखी है कि इमरजेंसी में कोई परेशानी ना हो। कोरोना की लड़ाई में शुरू से ही सभी जनप्रतिनिधियों ने सहयोग दिया है, सब का बहुत-बहुत धन्यवाद और सभी जनप्रतिनिधियों ने विधायक निधि में सहयोग दिया हैं, जबेरा में कान्संट्रेटर, एंबुलेंस जबेरा विधायक द्वारा दी गई है, हटा विधायक द्वारा भी पटेरा और हिंडोरिया के लिए कान्संट्रेटर, एंबुलेंस की सुविधा दी है, उन्होंने कहा प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर एवं सिंगापुर के मनीष त्रिपाठी ने मंत्री जी के द्वारा दमोह को कॉन्संट्रेटर भिजवाए हैं, जिसके लिए मैं उन लोगों की भी आभारी हूं 

 उन्होंने कहा बच्चों को आने वाले समय में अगर कोविड हो जाता है, तो हमारे पास कुछ उपकरण नहीं है, माईसेम सीमेंट के पदाधिकारियों ने हमको लगभग 50 इन्कयूबमेंट टयूब्, मेजर ट्रिप, एंथैटिक मास्क, सीपैक मशीन और ऑक्सीजन कन्सट्रेटर 5 एवं 10 लीटर, लगभग 40-50 कान्ट्रेटर, 10 लाख रूपये दवाइयां और सामान स्वास्थ्य विभाग को प्रदाय किये गये हैं, इस हेतु माईसेम सीमेंट का बहुत-बहुत धन्यवाद।  इस अवसर पर डाँ जलज बजाज ने भी अपनी बात विस्तार से रखी। इसके पूर्व हैडलबर्ग सीमेंट फैक्टरी इंडिया लिमिटेड के यूनिट हैड संजीव गुप्ता ने कहा हर समय जो सहयोग होगा हम करते रहेंगे। संचालन डॉ बीएम दुबे ने किया।

केंद्रीय मंत्री ने एमएलबी. केंपस में पोधारोपण किया

दमोह। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने एमएलबी स्कूल मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण कर की। इस अवसर एमएलबी शाला के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्राओं ने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 


कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बिहारीलाल गौतम, सांसद प्रतिनिधि डॉ.आलोक गोस्वामी एवं नरेन्द्र बजाज, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष संजय यादव, डॉ चैधरी, गोपाल पटैल, संजय सेन, प्रमोद विश्वकर्मा, अनुपम सोनी, भरत यादव, कविता राय, कैलाश शैलार, राघवेन्द्र सिंह परिहार, अशोक भारती आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments