पूर्व से विवाहित लुटेरी दुल्हन को जेल भेजा..
पन्ना। लैंगिक असंतुलन के चलते समाज में लड़कियों की कमी हो जाने से प्रमुख जातियों में कन्याओं का अभाव बना हुआ है। वही युवकों की उम्र विवाह को पार कर जाने के बाद उनका विवाह कराने के लिए परिजन विभिन्न शादी साइट एवं विवाह कराने वाले दलालों के चक्कर में पड़कर ठगी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ हालातों में लुटेरी दुल्हन गिरोह के सदस्यों द्वारा विवाह के कुछ दिन बाद लाखों के माल पर हाथ साफ कर करके फरार हो जाने की अनेक घटनाक्रम सामने आ चुके हैं। ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए पन्ना पुलिस ने जबलपुर निवासी एक लुटेरी दुल्हन को परिजनों की सक्रियता से पकड़े जाने के बाद हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है।
पन्ना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बडखेरा निवासी पीड़ित ने थाना कोतवाली पन्ना मे रिपोर्ट किया कि करीब 25 दिन पूर्व कटनी मे एक पुरूष आरोपी व एक महिला आरोपी ने फरियादी से डेढ़ लाख रूपये लेकर आरोपिया फर्जी नाम की महिला का फर्जी आधार कार्ड दिखाकर फरियादी से शादी करवा दी थी। जिसके बाद फर्जी दुल्हन फरियादी के साथ ग्राम बडखेरा मे आकर रहने लगी थी। 24 जुलाई को फर्जी दुल्हन जेवरात व कपडे भरकर जब अपने घर जाने लगी तब फरियादी ने फर्जी दुल्हन से पूँछताँछ किया तो उसने अपना असली नाम बताया और स्वयं को शादी शुदा होना बताया तथा फरियादी के द्वारा छल पूर्वक फर्जी आधार कार्ड बनाव कर 02 आरोपियो के साथ मिलकर छद्म विवाह करना बताया। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 671/2021 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 34 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एसपी पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन मे एएसपी वीके.एस. परिहार व एसडीओपी पन्ना बहादुर सिंह बारीबा के मार्ग दर्शन मे की गई। विवेचना दिनाँक 25 जुलाई को उप निरी सरिता तिवारी द्वारा आरोपिया फर्जी नाम की दुल्हन से पूँछताँछ की गई एवं फर्जी आधार कार्ड व फरियादी के सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन ₹30000 रुपए के जप्त किये। आरोपीया श्रीमती रूपा बाई खरे उर्फ सुधा दुबे पति राजू खरे उम्र 36 साल निवासी करौंदी वार्ड नंबर 7 सीओडी फैक्ट्री के सामने थाना रांझी जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से आरोपिया को जिला जेल पन्ना दाखिला कराया गया है। घटना मे एक पुरूष सहयोगी आरोपी व एक महिला सहयोगी आरोपिया की गिरफ्तारी होना शेष है। जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।
जांच के दौरान उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी अरूण कुमार सोनी के मार्गदर्शन मे उप निरी सरिता तिवारी उनि सोनम शर्मा सउनि सउनि रामकृष्ण पाण्डेय प्रआर. लक्ष्मीनारायण यादव आर सुंदरम त्रिपाठी, महेंद्र चढ़ार, बीरेन्द्र अहिरवार, महिला आरक्षक उर्मिला अहिरवार, मीना अहिरवार वह साइबर सेल से साइबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार व साइबर टीम शामिल रही ।
0 Comments