दमोह जिला न्यायालय में स्थान्तरण एवं पदोन्नति
दमोह। तबादलों के दौर में दमोह जिला न्यायालय भी अछूता नही रहा है। यहां पदस्थ अनेक न्यायाधीश गणों के तबादले एवं पदोन्नति की जानकारी सामने आई है। विशेष न्यायाधीश दमोह आर एस शर्मा अब मण्डला में जिला न्यायाधीश होंगे। उनकी जगह गुना में पदस्थ संजय चतुर्वेदी दमोह में विशेष न्यायाधीश बनाए गए हैं।
हटा के चर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड से चर्चाओं में आये रामप्रसाद सोनकर अब पन्ना जिले में विशेष न्यायाधीश होंगे। उनकी जगह वर्तमान में खरगोन में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश आशीष दबंडे हटा कोर्ट में पदस्थ किये गए है। दमोह में पदस्थ सीजेएम रजनी प्रकाश बाथम पदोन्नत पर दमोह में ही होगी अपर सत्र न्यायाधीश बनाई गई है। दमोह में पदस्थ जेएमएफसी श्रुति जैन( दमोह से हटा ) ज्योत्सना तोमर ( दमोह से बंडा ), श्रध्दा पांडे ( दमोह से जबलपुर ), जयदीप मौर्य ( दमोह से लहार ) का स्थान्तरण होने की जानकारी सामने आई है।
0 Comments