चार माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
दमोह। विधवा साली को शादी का झांसा देकर बारंबार दुष्कर्म ज्यादती करने वाले दुराचारी जीजा को चार माह बाद आखिरकार जबेरा थाना पुलिस ने शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबेरा थाने के ग्राम घाना मैली निवासी एक विधवा महिला ने 22 फरवरी 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी कि रिश्तें में उसके जीजा राजेन्द्र कुचबंदिया निवासी कटंगी द्वारा संक्राति के दिन 14 जनवरी 2021 से शादी का झांसा देकर घर में आकर गलत काम किया। बाद में उसके साथ कई बार गलत काम किया और वह उससे शादी करने के वायदे से मुकर गया और फरार हो गया है।
महिला की रिपोर्ट पर थाना जबेरा में अपराध क्रमांक 84/ 2021 धारा 450, 366ं, 376(2)(एन) ता.हि.का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले में एसपी डीआर तेनीवार, एएसपी शिवकुमार सिंह एवं एसडीओपी अशोक चैरसिया के मार्गदर्शन में जबेरा थाना प्रभारी इंद्रासिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई इंद्रा सिंह, एसआई अल्का सिंह, एएसआई अक्षेन्द्र नाथ, आरक्षक रनमत, रघुराज सिंह,नगर रक्षा समिति सदस्य लखन मेहरा, मिथुन चैधरी की टीम का विशेष योगदान रहा। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। .
0 Comments