राहुल की करारी हार के बाद नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज.
दमोह। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह की 17 हजार से अधिक वोटों से करारी हार को अब भाजपा के नेता नहीं पचा पा रहे हैं। हार की वजहों का विश्लेषण करने की बजाए एक दूसरे पर दोषारोपण का दौर शुरू हो गया है चुनाव हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने हार के लिए पूर्व मंत्री जयंत मलैया और उनके बेटे को जिम्मेदार ठहराया था जिस के जवाब में आज श्री मलैया का बयान भी सामने आया है।
नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी के जयचंदो पर जिम्मेदारी थोपी
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पार्टी प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा का भी दमोह विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद बयान सामने आया है और हमेशा के लिए शायराना अंदाज में पार्टी के छलचंदो और जयचंदो को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर कटाक्ष किया कि उनका ध्यान वहां नहीं जा रहा यह पूरे देश में कांग्रेस का सफाया हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री पटेल ने ट्वीट करके पर कटाक्ष किया..
दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी दमोह से भाजपा प्रत्याशी की करारी हार को लेकर ट्वीट किया है उन्होंने चुनाव परिणामों को भविष्य की चुनौतियों षडयंत्रत्रों और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए स्पष्ट संकेत बताया है तथा इनका समाधान खोजने की बात कही है..
0 Comments