सिद्धार्थ मलैया और पांच मंडल अध्यक्ष BJP सेनिष्कासित
भोपाल। दमोह विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी राहुल सिंह की करारी हार के बाद अब प्रदेश भाजपा एक्शन मोड में आ चुकी है कार्रवाई करते हुए आज पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को जहां कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं श्री मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया और उनके समर्थक पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई की खबर से मलैया समर्थकों में जहां सन्नाटा छाया हुआ है दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करके उपरोक्त कार्रवाई को समसामयिक और सही कार्रवाई बताया है।
दमोह के उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राहुल सिंह की 17000 से अधिक वोटों से करारी पराजय के बाद जिस तरह से राहुल सिंह में अपनी हार के लिए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके बेटे को जिम्मेदार ठहराया था तथा भितरघात के आरोप लगाए थे तभी से यह तय माना जा रहा था कि जल्द ही कार्रवाई की गाज मलैया परिवार पर गिरेगी।
इधर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी से मांगी गई स्पष्टीकरण रिपोर्ट के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कार्यवाही करते हुए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को उनकी वरिष्टता को ध्यान में रखकर फिलहाल जहां पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इस कार्रवाई की खबर से मलैया समर्थकों में जहां सन्नाटा छाया हुआ है दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करके उपरोक्त कार्रवाई को समसामयिक और सही कार्रवाई बताया है।
0 Comments