मंगलवार को कोरोना केसों में आई कमी.
दमोह। कोविड-19 फेज टू में लगातार शतक लगा रहे लगा रही मरीजों की संख्या में मई के 11 वे दिन कमी देखने को मिली है। यह कमी कम जांच रिपोर्ट सामने आने की वजह से आई है या फिर जितनी जांच आम दिनों में होती थी उनके अनुसार ही यह रिपोर्ट सामने आई है ? इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन मंगलवार को 70 मरीज मिलना राहत की बात कही जा सकती है।
इधर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की घंटाघर क्षेत्र पर लगातार घेराबंदी की वजह से पिछले 20 दिनों से लगातार कोरोना के दौरान चहलकदमी से लेकर वाहनों से धमाचैकड़ी मचाने वालों की लापरवाही पर अंकुश लगता नजर आया है वही आपदा में अवसर तलाश रहे दुकानदारों के खिलाफ भी की जा रही कार्रवाई से एक हद तक कंट्रोल होता देखा है लेकिन सवाल यही है कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अपनी अन्य जिम्मेदारियों को छोड़कर क्या इसी तरह से घंटाघर क्षेत्र में कब तक रखवाली करते रहेंगे। ऐसे में अब उन लोगों को भी समझ जाना चाहिए जो वर्तमान हालात में भी लापरवाही बरत रहे हैं..
कोरोना कफ्र्यू के दौरान दूकानों पर सीलबंदी की कार्रवाई..
दमोह एसडीएम राकेश सिंह मरकाम ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगो को लगातार समझाईश दी जा रही है कि अनावश्यक अपने घरों से ना निकले, अगर आवश्यक काम से निकल भी रहे है तो मास्क का इस्तमाल कर, सोशल डिंस्टेसिंग का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा परंतु कही न कही लोगो से यह चूक हो रही है कि रेक्टीफाई करने के लिए कल भी संयुक्त तौर पर राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका का अमला बाहर निकला था, कुछ जगहो पर कार्रवाई भी की है। उन्होंने बताया आज तीन दूकानें जो खुली पाई गई, जिन्हें सील किया गया साथ ही धारा 188 के तहत उन पर एफआईआर दर्ज की जायेगी, और सतत् तौर पर यह कार्रवाई चलती रहेगी, साथ ही सतत् तौर पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही हैं।मास्क नहीं लगाने पर जुर्मानें की रकम 3 लाख के पार
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 2831 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 03 लाख 25 हजार 440 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 772, हटा में 286, पथरिया में 521, तेंदूखेड़ा 350, बटियागढ़ में 267, पटेरा में 321 तथा जबेरा में 314 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 210 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 106, हटा में 25, पथरिया में 22, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 09, पटेरा में 14 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार खुली जेल संबंधी कार्रवाई हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 18 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
मई के ग्यारहवें दिन 70 मरीज सामने आये..
दमोह जिले में मई के 11 वें दिन 70 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें भूरी से 01, कुआखेडा से 03, वरवसपुरा से 01, दमोह से 04, महावीर वार्ड दमोह से 01, देवडोंगरा से 01, एलोरा कॉलोनी दमोह से 01, तीनगुल्ली दमोह से 01, सुभाष कॉलोनी दमोह से 02, तारावली से 01, चदौंरा से 01, सिंगपुर से 01, चैपराखुर्द से 02, हथना से 01, पुरापायरा से 01, पथरिया से 04, बजरिया दमोह से 01, झालोन से 01, इमलिया से 01, जटाशंकर दमोह से 01, सतपारा से 02, भिलाई से 01, हिरदेपुर से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, फुटेरा वार्ड दमोह से 01, विवेकानंद कॉलोनी दमोह से 01, करैया से 03, पिपरिया से 01, गवारी से 02, जोरतला से 01, अभाना से 01, तेदूखेडा से 04, रजवास से 02, नदंरई से 03, किन्द्रहो से 01, लखेरा से 01, नोरू से 01, बांसाकला से 03, खेजरा से 01, पटेरा से 01, बिलाखुर्द से 01, फतेहपुर से 01, गैसाबाद से 01, हटा से 02, हरदुआ से 01, खोजाखेडी से 01, सेमरा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
0 Comments