Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र के 45 जिलों को एक जून से मिलेगी कोरोना कफ्यू से राहत.. ! इंदौर, भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी 7 जिलों में.. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पांच से अधिक रहने के कारण रहेगा लॉकडाउन.. दमोह जिले में मई के 26 वें दिन मात्र 39 पाजेटिव रिपोर्ट..

45 जिलों को एक जून से मिलेगी कोरोना कफ्यू से राहत

भोपाल। मप्र में आगामी एक जून से कोरोना कफ्र्यू को लेकर जारी दुविधा पर पर विराम लग गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज कहां कि मप्र में पूरी शक्ति के साथ इस बात की कोशिश की जा रही हैं कि 1 जून 2021 से मध्यप्रदेश में जनजीवन सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। परंतु आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के 7 जिलों में 1 जून से भी लॉकडाउन रहेंगे। जबकि शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

 इंदौर, भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पांच से अधिक रहने के कारण डब्लूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना कफ्यू जारी रहेगा। क्यों कि साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।  जबकि शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

मई के 26 वें दिन मात्र 39 पाजेटिव रिपोर्ट..  

दमोह जिले में आज 39 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें दमोह से 06, जबलपुर नाका दमोह से 03, सिविल वार्ड 04 दमोह से 01, हिनौती से 01, निबोरा से 01, बरमासा से 01, बकस्वाहा से 01, बम्होरी से 02, रोन से 02, हिरदेपुर से 01, पठानी मुहल्ला दमोह से 01, बढ़याऊ से 01, सेमरा से 01, सिंग्रामपुर से 03, तिलगुवां से 01, तेदूखेडा से 02, धनगौर से 01, बोतराई से 02, नेगुवा से 01, बांसाकला से 01, पथरिया से 03, मोहनपुर से 01, किन्द्रहो से 01, कोरता से 01 शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments