Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मई के आठवें दिन 186 पाजेटिव केस.. रोक के बाद विवाह कार्यक्रम आयोजित करने पर 9 के खिलाफ FIR.. मास्क नहीं लगाने पर 2326 से 2 लाख 62 हजार से अधिक बसूले.. 181 दुकानदारों पर हुई जुर्माने की कारवाई.. कोरोना कफ्र्यू उल्लंघन पर 30 को खुली जेल में भेजा..

रोक के बाद विवाह कार्यक्रम आयोजित करने पर कार्रवाई

दमोह। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी संशोधित आदेश के तहत कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है। इस दौरान दमोह जिले की राजस्व सीमा में शादीध्विवाह तथा समस्त प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम पूर्णतरू प्रतिबंधित है। इस संबंध में यदि कोई अनुमति जारी की गई है, तो वह भी निरस्त की जा चुकी है। अनुविभागीय अधिकारी हटा श्रीमती भव्या त्रिपाठी द्वारा निरंतर लोगो से कोरोना कर्फ्यू, का पालन किए जाने की समझाइश दी जा रही है तथा प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अमले को भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

अनुभाग हटा अंतर्गत ग्राम रसीलपुर में कोरोना कर्फ्यू, धारा 144 सीआरपीसी अंतर्गत प्रसारित आदेश का उल्‍लंघन कर विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाने की संसूचना प्राप्‍त होने पर प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर आयोजक पर कार्यवाही की। विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित 09 व्‍यक्तियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत पुलिस थाना हटा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।


इसके साथ ही विना मास्त लगाए दस व्‍यक्तियों पर प्र‍ति व्‍यक्ति 100 रुपये जुर्माना तथा दुकानदारो द्वारा उल्‍लंघन किए जाने पर 04 दुकानों पर 1000 रूपये के मान से कुल 4 हजार रूपये जुर्माना बसूलने की कार्यवाही की गई है ।

मास्क नहीं लगाने पर ढाई लाख से अधिक बसूले..

दमोह। जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 2326 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 02 लाख 62 हजार 400 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 605, हटा में 248, पथरिया में 448, तेंदूखेड़ा 315, बटियागढ़ में 219, पटेरा में 231 तथा जबेरा में 260 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 181 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।  इसमें दमोह 96, हटा में 22, पथरिया में 18, तेन्दूखेड़ा में 11, बटियागढ़ में 07, पटेरा में 09 तथा जबेरा में 18 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार खुली जेल संबंधी कार्रवाई हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 07 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर तेन्दूखेड़ा में एक कार्रवाई की गई जिसमें 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।

आज 186 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई..दमोह में  आज 186 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें लोकू से 01, बांसाकला से 06, सिंधी केम्प दमोह से 06, घुरेटा से 01, नेमी नगर से 01, नरसिंहगढ से 03, धरमपुरा से 02, सेवास से 02, बांसा ताराखेडा से 02, हिंडोरिया से 01, आमखेड़ा से 01, हटा से 08, किन्द्रहो से 04, पथरिया से 10, नदंरई से 04, बडापुरा दमोह से 01, छिरोला से 01, बटियागढ से 01, विवेकानंद कॉलोनी दमोह से 05, सीता नगर से 01, मुकेश कालोनी से 04, सरखड़ी से 01, सिविल वार्ड से 07, श्रीवास्तव कॉलोनी से 04, पुलिस लाईन दमोह से 07, बिलवारी मुहल्ला दमोह से 01, मुडिया पार्लर से 02, असाटी वार्ड से 01, खजरी मुहल्ला से 01, देवरान से 01, पटेरा से 06, बजरिया वार्ड से 01, नूरी नगर से 01, खोजाखेड़ी से 01, मागंज वार्ड से 01, आमचैपरा से 01, हिरदेपुर से 02, लक्ष्मन कुटी से 02, जबलपुर नाका दमोह से 03, फुटेरा वार्ड नं 02 से 02, सुरेखा कालोनी से 02, मोहनपुर से 01, राय चैराहा दमोह से 01, ओवर ब्रिज दमोह से 01, ढिगसर से 05, मोरगंज दमोह से 02, सुभाष कालोनी से 01, टंडन बगीचा से 03, वैशाली नगर से 01, बजरिया वार्ड 02 से 01, तीन गुल्ली से 01, बजरिया वार्ड 03 से 01, कृश्चियन कालोनी से 01, अभाना से 01, दमोह से 13, बम्होरी से 02, तोमर से 01, मानक से 01, बकायन से 01, घानगरी से 02, गोपालपुरा से 01, उमरी से 01, रंजरा से 01, बहेरिया से 01, नोहटा से 01, हरदुआ से 01, जबेरा से 02, कोरता से 02, कलेहरा से 01, तेदूखेडा से 03, बगदारी से 01, तिपनी से 01, धनगौर से 01, बमनोदा से 01, बंसी से 01, बोतराई से 02, टीला से 01, उमराहो से 01, रजवास से 02, बमपुरा से 01, कछुरिया से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, तारादेही से 01, पिडरी से 01, मडियादो से 02, खिरिया छक्का से 01, सासा से 01 शामिल हैं। 

Post a Comment

1 Comments

  1. बिना मास्क लगाने वालों को वजाय चालान करने मास्क बांट भी तो सकते हैं,,चुनाव में कोरोना नहीं हुआ शादी विवाह कैन्सिल न कर कम लोगों के साथ आयोजन अनुमति देना चाहिए क्योंकि हिन्दू संस्कृति में विवाह मुहूर्त का महत्व है,,

    ReplyDelete