कुकर मशीन से भाप लेकर कोविड 19 से सुरक्षित किया
दमोह। कोरोनाकाल मे लगातार सेवाएं देने वाले पुलिस स्टाफ के समक्ष दूसरों को कोरोना से बचाव हेतु पे्ररित करने से लेकर कारवाई करने के अलावा खुद को भी सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनोती हैं। इधर ड्यूटी के दौरान जिले में अनेक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं आम जनता को सुरक्षा के संदेश के साथ थाने के स्टाफ को सुरक्षित रहकर कार्य करने के मामले में मगरोन थाना प्रभारी मनोज यादव ने कुकर का भाप सयंत्र थाना परिसर में ही स्थापित करा रखा है।
जिससे थाने का स्टाफ जहां कोविड काल में भाप लेकर निकलता है वहीं ग्रामीण जन भी इस सुरक्षा उपाय को घरों में अपनाकर कोरोना से अपना तथा परिवार का बचाव कर रहे है। एसपी डीआर तेनीबार ने भी मगरोन थाना प्रभारी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए जिले के अन्य थाना पुलिस से मास्क सेनेटाइजर के साथ भाप का उपयोग जरूर करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि कारोना संक्रमण काल में बाहरी मजदूरों की आवाजाही बढ़ने से गांवों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं फील्ड पर ड्यूटी करने के लिए जाने वाले स्टाफ के लिए संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में भाप मशीन को लेकर मगरोन थाना प्रभारी मनोज यादव का कहना है कि उन्होंने एक यूट्यूब चेनल पर देखकर कुकर के माध्यम से भाप मशीन तैयार करवाई है। इससे भाप लेने के बाद ही वह स्वयं तथा स्टाफ ड्यूटी पर निकलता है। सैनिटाइजर और मास्क का इंतजाम भी स्टाफ के अलावा गांव के लोगों के लिए थाना प्रभारी करा रहे है।
मास्क नहीं लगाने वालों 4012 के विरूद्ध कार्रवाई.. दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 4012 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 04 लाख 78 हजार 200 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 1079, हटा में 414, पथरिया में 778, तेंदूखेड़ा 463, बटियागढ़ में 419, पटेरा में 436 तथा जबेरा में 423 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
दुकानें खोलने वाले 286 पर हो चुकी है कारवाई.. नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 286 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 154, हटा में 39, पथरिया में 33, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 11, पटेरा में 15 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार 50 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 20, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 08 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।
मई के 17 वें दिन 83 मरीज सामने आये..
दमोह जिले में 17 मई 2021 को 83 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें सागर नाका दमोह से 02, राय चैराहा दमेाह से 01, खेरूवा से 01, तेजगढ से 01, दमोह से 04, लक्ष्मणकुटी से 01, लखरौनी से 01, रजवास से 01, गुडा से 01, बेलापुरवा कॉलोनी दमोह से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, सुभाष कॉलोनी दमेाह से 01, देवरान से 01, बिलाई से 02, छापरी से 01, पथौहा से 01, बिलानी से 01, पथरिया से 04, सेमरा से 01, किन्द्रहो से 03, पिपरिया छक्का से 01, बांसाकला से 01, सासा से 01, टीला से 01, हरदुआ से 04, दुगानी से 01, जबेरा से 02, कोरता से 03, नोहटा से 01, बटियागढ से 05, बेली से 02, लडई बम्होरी से 01, रुसल्ली से 01, बरतलाई से 01, तेदूखेडा से 14, सेलवाडा से 03, समनापुर से 02, पिडरई से 02, देवरी से 01, मझगुवा से 02, ईमलीडोल से 01, टोरी से 01, केबलारी से 01, बम्होरी से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
0 Comments