Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन.. युवा मोर्चा ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में बाइक रैली निकाली.. कायस्थ समाज सम्मेलन में शामिल हुए भाजपा नेता.. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर जनसंपर्क किया.. भाशचेपा कार्यकर्ताओ ने तीन जगह पकड़ी अवैध शराब..

 भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में बाइक रैली निकाली

दमोह। भारतीय जनता युवा मोर्चा  के प्रदेश अध्यक्ष  वैभव पवार के नेतृत्व में आज दमोह उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा पदाधिकारियों, कार्यक्रर्ताओं ने शामिल होकर युवाओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

 बाइक रैली  कीर्ति स्तंभ से कॉपरेटिव बैंक चैराहा, बस स्टैंड चैराहा, स्टेशन चैराहा, राय चैराहा, घंटाघर, टॉकीज तिराहा, पुराना थाना, महाकाली चैराहा एवं शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुई द्य इस अवसर पर  युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  वैभव पवार जी ने दमोह विधानसभा के सभी मतदाताओं से 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के चुनाव चिन्ह कमल की बटन को दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का आवाहन किया

 द्य बाइक रैली में भारतीय जनता पार्टी  के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रमोद विश्वकर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिशिर बड़कुल, भरत यादव, अभिषेक राय, मंदीप यादव, बालकृष्ण यादव, दीपक केसरवानी ,श्रवण पाठक, अभिषेक सोनी,मयंक खटीक, मंयक कोरी, रंजीत पटेल, हर्ष पटेल,हरि रजक, भिवु ,रोशन पाठक, द्वारका पटेल, महेंद्र राठौर, सौरभ खत्री, सतीश पांडे आदि कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कायस्थ समाज सम्मेलन में शामिल हुए भाजपा नेता

दमोह। भारतीय जनता पार्टी के सरकार विकास का पर्याय बन चुकी है। देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। इसलिए दमोह जब भारतीय जनता पार्टी का विधायक जीतकर आएगा तो भारतीय जनता पार्टी शहर के विकास को नए आयाम पर पहुंचाने का काम करेगी।

यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कही। वे यहां महाराजा पैलेस में आयोजित कायस्थ समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि 15 महीने में कांग्रेस की सरकार ने मध्यप्रदेश को दुरावस्था की ओर धकेल दिया था। जिसके बाद परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि प्रदेश में एक बार पुनः भाजपा की सरकार बनी और विकास के कार्य फिर से प्रारंभ हुए। श्री शर्मा ने कहा कि दमोह के विकास के लिए जरूरी है कि यहां से भी जो विधायक जीतकर आए वो भाजपा का हो।

 इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कायस्थ समाज प्रबुद्ध समाज है। इसलिए जब आप वोट करने के लिए जाएं तो अपने मत का प्रयोग विचार और विकास के लिए करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय श्री देवनारायण श्रीवास्तव, श्री विद्यासागर पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बड़ी देवी मंदिर पहुंच दर्शन किए

 दमोह। चेैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने आज गुरुवार को दमोह में बड़ी देवी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात मंदिर प्रांगण में मंदिर के मुख्य पुजारी श्री आशीष कटारे एवं ब्राम्हण समाज के बंधुओं द्वारा श्री शर्मा को भगवान परशुराम जी का चित्र एवं फरसा भेंट किया गया।  

इस अवसर पर जबलपुर-होशंगाबाद संभाग के संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र बरुआ, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, जिला मीडिया प्रभारी  संजय सेन,  मनोज देवलिया, कपिल बुधौलिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर जनसंपर्क किया..

दमोह। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष रतनचंद जैन आदि नेताओं के अस्वस्थ्य हो जाने की बजह से प्रचार के अंतिम चरण में कांग्रेस के जनसंपर्क की कमान उनकी बेटी पारूल के साथ युवाओं की टीम ने सम्हाल रखी थी। प्रचार के अंतिम दिन युवा कार्यक्रर्ताओं ने विभिन्न वार्डो में घर घर जाकर प्रचार सामग्री पंपलेट आदि बांटकर कांग्रेस का वोट देने की अपील की।

भाशचेपा कार्यकर्ताओ ने तीन जगह पकड़ी अवैध शराब

दमोह। दमोह उप चुनाव की वोटिंग 17 तारीख को होनी है चुनाव आयोग पर सवाल बड़ा उठना है आचार संहिता के बावजूद भी लगातार विधानसभा में अवैध शराब बेची जा रही है जिसमे बोट मांग सके शराब पिलाकर क्योंकि गांव गांव में शराब बांट कर नेताओं वोट लेना जाहते है भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा यह शराब बेची वा शराब पिलाकर वोट मांगना चाहती है वही भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता मानवता दिखाते हुए पुलिस का कार्य कर रहे हैं और शराब पकड़ने में लगे हैं भाजपा को ऐसे मे चुनाव मे काफी नुकसान हो सकता है।

बांसा कोरोसा- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा चुनाव प्रचार में पकड़ी गई 3 पेटी अवैध शराब 150 पाव लाल मसाला  दमोह की ओर से   से 2 लोग बिना नंबर की सीडी डीलक्स काले रंग की उस पर 2 पेटी शराब पावर हाउस के पास निर्माण वेयरहाउस सागर रोड कोरासा तिराहा के पास 3 पेटी शराब फेंककर भाग निकले पुलिस को सूचना दी गई सागर नाका चैकी पुलिस को 3 पेटी शराब सुपुर्द की गई

इमलिया भूरी- इमलिया एवं भूरी सेक्टर के कार्यकर्ताओं के द्वारा भूरी सेक्टर में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क के दौरान नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत (दमोह देहात) थाना अंतर्गत (ग्राम -अथाई) में पकड़ी 4 पेटी अवैध शराब जिसमें 150 पाव लाल मसाला और 50 पाव प्लेन अवैध शराब थी! जिसे दो व्यक्ति बिना नंबर की हीरो एच.एफ.डीलक्स कंपनी की मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जा रहे थे। कार्यकर्ताओं के द्वारा  घेराबंदी करके पकड़ लिया गया! और पुलिस को सूचना देकर एफ.आई.आर. दर्ज. कराई गई आरोपी का नाम इस प्रकार से हैं आरोपी महेश यादव पिता रघुनाथ यादव निवासी बताएं गए है।

तेजगढ़ करोदी- तेजगढ़ थाना अंतर्गत दमोह रोड पर करौंदी तिराहे पर पकड़ी 1 पेटी अवैध शराब जिसमें 50 पाव प्लेन अवैध शराब थी। जिसे दो व्यक्ति हीरो एच.एफ. डीलक्स डीलक्स कंपनी की मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जा रहे थे। आरोपी शराब फेंककर मौका पाकर भाग निकले। जिसे कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस को सूचना देकर एफ.आई.आर.दर्ज कराई गई।

Post a Comment

0 Comments