जिले के 4 स्थल अस्थायी जेल घोषित, आदेश जारी
दमोह। जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिले के 04 स्थलों को अस्थायी जेल घोषित किया हैं। इस सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्थायी जेल जेपीबी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय दमोह अनुभाग दमोह, महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटा अनुभाग हटा, शासकीय मॉडल हायर सेकेण्ड्री विद्यालय तेंदूखेडा अनुभाग तेंदूखेड़ा और महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया अनुभाग पथरिया शामिल हैं।
लॉकडाउन का उल्लघन करने वाले दुकानदानों पर कार्यवाही
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम मे लॉकडाउन का उल्लघन करने वाले दुकानदानों पर हटा एसडीएम भव्या त्रिपाठी द्वारा चलानी कार्यवाही की जा रही हैं। इसमें बड़ा बाजार में पटेरया कॉपलेक्स में एक दुकान की सील की गई। लगभग आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। बिना मास्क सड़को पर घूम रहे लोगो के भी काटे चालान गये। इस मौके पर नायाब तहसीलदार विकास राजपूत, थाना प्रभारी श्याम बेन, पटवारी अनिल शुक्ला सहित थाना स्टाफ कार्यवाही में मौजूद रहे।
कोरोना कफ्यू में बाहर निकलना भारी पड़ा..
दमोह। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 27 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू के दौरान जांच कार्यवाही के दौरान धारा 144 जा.फौ. का उल्लंधन किये जाने पर धारा 188 के तहत 14 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। 146 व्यक्तियो के विरूद्ध बिना मास्क की कार्यवाही करते हुये 25300 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। वाहन चैकिंग के दौरान 346 वाहनो में से 21 वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 7250 रूपये शमन शुल्क वसूला गया है। 06 टू-व्हीलर वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई है।
0 Comments