अप्रैल के नवमें दिन 33 मरीज सामने आये हैं
दमोह। आज 33 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें खेरिया से 01, राजीव गाँधी कॉलोनी दमोह से 01, भैसा हटा से 01, बटियागढ़ से 01, पिपरौदा छक्का हटा से 01, मुकेश कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड 6 दमोह से 01, आम चैपरा दमोह से 03, नोहटा जबेरा से 01, बोतराई से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01, स्टार नगर नोहटा से 01, जटाशंकर दमेाह से 01, हिण्डोरिया से 01, तीन गुल्ली दमोह से 01, फुटेरा दमोह से 01, कृश्चिचन कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड 9 दमोह से 01, वैशाली नगर से 01, बिलवारी मुहल्ला दमोह से 01, गाईड लाईन से 01, किल्लाई नाका दमोह से 02, बजरिया वार्ड 07 दमोह से 01, दमोह से 04, जैल लाईन दमोह से 02, बडापुरा दमोह से 01 मरीज शामिल हैं।
कोरोना से बचाव हेतु दो दिवसीय जागरूकता अभियान
दमोह। जिले में विधानसभा उपचुनाव के चलते फिलहाल शनिवार एवं रविवार का लाकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन बढ़ते कोरोनो के दृष्टिगत दो दिवसीय जागरूकता अभियान 10 एवं 11 अप्रैल को चलाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने इस हेतु जिले में सभी जनपद और नगरीय निकायों में अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व सौपते हुये कोरोना के प्रति जागरूकता के लिये कार्रवाई करते हुये प्रतिवेदन देने के लिये कहा है। कलेक्टर श्री राठी ने कहा तात्कालिक रूप से कोविड-19 के संबंध में 2 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शासकीय अधिकारी, कर्मचारी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे और इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए यह कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों एवं बाजार क्षेत्रों में नागरिकों दुकानदारों को मास्क लगाने, हाथ सेनेटाइज करनें एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से निर्धारित स्थलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये है।
नगरीय निकाय दमोह घंटाघर चैराहा के लिये देवेन्द्र खरे, कार्यपालन यंत्री, पी.आईयू एवं श्री रज्जन सिंह, राजस्व निरीक्षक, कीर्ति स्तंभ के लिये श्री प्रियांक श्रीवास्तव, प्रभारी सहा.संचालक, मत्स्य, दमोह एवं श्री मुकेश जैन राजस्व निरीक्षक, जबलपुर नाका चैराहा के लिये कपिल खरे, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकर, एवं श्री पी.के.रैकवार, जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, स्टेट बैंक किल्लाई चैराहा के लिये श्री हीरालाल तिवारी, सहायक अधीक्षक नजूल एवं सुश्री रश्मि तिवारी, निरीक्षक, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, बस स्टैण्ड चैराहा के लिये जितेन्द्र जैन, अति.मु.कार्य.अधि.,जिला पंचायत, अशोक शर्मा, प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, स्टेशन चैराहा के लिये श्रीमती वर्षा शर्मा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं आर.एम.खान, प्रबंधक, कोआपरेटिव बैंक चैराहा के लिये हलधर मिश्रा, मु.कार्य.अधि.ज.पं.दमोह एवं मनीष पटेल समन्वयक जिला पंचायत, राय तिराहा के लिये श्री जे.पी.सोनकर, कार्यपालन यंत्री, लो.नि.वि. एवं राहुल पटेल, श्रम निरीक्षक, अम्बेडकर चैराहा के लिये निषिकांत शुक्ला, मु.न.पा.अधि. एवं कु. पूजा अवस्थी, श्रम निरीक्षक, बकौली चैराहा के लिये के.सी.अग्रवाल, एस.डी.ओ.,पी.आई.यू., रेल्वे स्टेशन के लिये वीरन सिंह रेपुरिया, परियोजना संचालक आत्मा, कृषि विभाग, बस स्टैण्ड के लिय अशोक मुखाती, अनु.अधि.,लो.स्वा.यां. बृजलाल अहिरवार, तकनीकी विशेषज्ञ, जिला पंचायत, सेण्डेय बैद्य तिगड्डा यश कुमार सिंह सहा.संचालक उद्यानिकी एवं धर्मेन्द्र नरवरिया श्रम निरीक्षक, धरमपुरा चैराहा के लिये डॉ. देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं प्रीतम सिंह, राजस्व निरीक्षक, महाकाली चैराहा अमरसिंह राजपूत मु.कार्य.अधि.अन्त्यवसायी एवं राजधर पटेल, सहा.परि.अधि. जिला पंचायत दमोह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार नगरीय निकाय हटा बस स्टैण्ड के लिये ब्रतेश जैन, मु.कार्य.अधि. ज.पं.हटा एवं संदीप सिंह प्रबंधक एन.आर.एल.एम. जनपद पंचायत हटा, बड़ा बाजार के लिये श्री अनिल श्रीवास्तव तहसीलदार हटा एवं श्री वीरपाल सिंह समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत हटा, राय चैराहा के लिये मनोज अहिरवार, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत हटा, मंदिर-मस्जिद चैक के लिये द्वारका पटेल, अति.कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत हटा, नगरीय निकाय पथरिया अम्बेडकर चैक के लिये आलोक जैन, तहसीलदार पथरिया एवं श्री मृत्युन्जय उपाध्याय विकासखण्ड समन्वयक जनपद पंचायत पथरिया, संजय चैराहा के लिये श्री बृजेन्द्र सिंह अति.कार्यक्रम अधि. मनरेगा जनपद पंचायत पथरिया एवं श्री आशीष अग्रवाल मु.कार्य. अधि.ज.पं.पथरिया, तहसील चैराहा के लिये सुशील तिवारी सहा. लेखाधिकारी जनपद पंचायत पथरिया, नगरीय निकाय तेन्दूखेड़ा बस स्टैण्ड के लिये विनोद जैन, मु.कार्य.अधि.ज.पं.तेन्दूखेड़ा एवं सुमित तिवारी प्रबंधक एन.आर.एल.एम. जनपद पंचायत, तेन्दूखेड़ा, पुलिस थाना सब्जी मण्डी के लिये श्रीमती मोनिका बाघमारे तहसीलदार तेन्दूखेड़ा एवं श्री अजय विश्वकर्मा समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, ज.पं.तेन्दूखेड़ा, तारादेही तिगड्डा के लिये श्री सचिन अग्रवाल, अति.कार्यक्रम अधिकारी एवं जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा, श्री बजरंग बली चैराहा के लिये श्री राहुल गांगरा, सहा.लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार नगरीय निकाय हिण्डोरिया के राजा किशोर सिंह मार्केट के लिये श्री प्रशांत विश्वकर्मा सहा.मानत्रिकार जनपद पंचायत पटेरा, बस स्टैण्ड के लिये श्री प्रमोद सक्सेना, सहा.लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत पटेरा, नन्ही बजरिया के लिये श्री अमित गुप्ता, विकासखण्ड समन्वयक जनपद पंचायत पटेरा, नगरीय निकाय पटेरा बस स्टैण्ड के लिये श्री विकास अग्रवाल, प्र.तहसीलदार पटेरा एवं श्री सुदर्शन पटेल अति.कार्यक्रम अधि.मनरेगा जनपद पंचायत पटेरा, हटा तिगड्डा के लिये जयंत प्रकाश विकासखण्ड समन्वयक जनपद पंचायत पटेरा तथा जनपद चैराहा पटेरा के लिये सुनील सिंह समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री राठी ने सभी नोडल अधिकारियों को उन्हें आवंटित क्षेत्रध्स्थलों पर नगर पालिका के अमले एवं पुलिस के सहयोग से कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करते हुए 10 एवं 11 अप्रैल 2021 दो दिवस का विशेष अभियान चलाये जाने तथा उसका पालन प्रतिवेदन प्रतिदिन सायं 05 बजे तक कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करने निर्देशित किया है । उन्होंने कहा है इस संपूर्ण प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए ।
0 Comments