Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अप्रैल के 29 वे दिन जबरस्त कोरोना विस्फोट.. 377 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई.. इधर दमोह विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की तरफ से सक्रिय भूमिका निभाने वाले.. पूर्व जिला अध्यक्ष देव नारायण श्रीवास्तव नहीं रहे.. जबलपुर में इलाज के दौरान सांसे थमी..

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देव नारायण श्रीवास्तव नहीं रहे 

दमोह। जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष युवा समाजसेवी देव नारायण श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे यह खबर जिसने भी सुनी पर भरोसा नहीं कर सका जबलपुर में इलाज के दौरान सिटी हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली बताया जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था वही 2 दिन पूर्व ही पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया अपने सहयोगी भाजपा जिला महामंत्री रमन खत्री के साथ उनको देखने जबलपुर गए थे।

 दमोह के स्टेशन चैराहे के पास कृषि यंत्रों की दुकान वर्षों तक संचालित करने वाले भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष देव नारायण श्रीवास्तव के कोरोना संक्रमण काल में असमय निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व उनकी धर्मपत्नी की भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था जिसके बाद बिल्कुल अकेले पड़ गए देवनारायण में कुछ समय के लिए अपने आप को राजनीति से दूर कर लिया था पूर्व मंत्री जयंत मलैया के खास समर्थकों में गिने जाने वाले देव नारायण श्रीवास्तव दमोह विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दौर में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में श्री मलैया के साथ हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हुए प्रचार एवं जनसंपर्क करते हुए अपने सक्रिय भूमिका दर्ज कराई थी। उनके निधन पर राजनैतिक सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर व्याप्त है विनम्र श्रद्धांजलि.. ओम शांति शांति शांति.. 

अप्रैल के 29 वे दिन 377  रिपोर्ट पाजेटिव आई..

दमोह।  आज 377 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें दमोह से 190, परसोरिया से 01, सगोनी से 02, सोमखेडा से 01, बालपुरा से 01, उमरी से 07, लुर्हरा से 02, जबलपुर नाका दमोह से 08, हटा से 02, नरसिंहगढ से 05, कुआखेडा से 01, ककडिया से 01, रैंज कॉलोनी से 01, इमलाई से 02, सेमरा से 01, लकलका से 01, पथरिया से 18, बांसातारखेडा से 01, सिमरी से 01, रोन कुमरई से 01, बांसाकला से 04, आमचैपरा से 04, हिरदेपुर से 04, पटेरा से 03, बरखेडा से 03, हथना से 02, इंद्रमोहन नगर दमोह से 02, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 01, तीनगुल्ली दमोह से 01, हिण्डोरिया से 06, भरतला से 03, असाटी वार्ड दमोह से 01, गुंजी से 01, तिदनी से 01, छेवला से 01, देवरी से 01, इंद्रा कॉलोनी दमोह से 02, समन्ना से 01, बम्होरी से 01, पिपरिया से 01, नेगुआ से 01, किन्दरु से 01, लखरोनी से 01, सजिया से 01, घोघरा से 01, सदगुवा से 01, नदंरई से 02, बोतराई से 01, सिंग्रामपुर से 01, जबेरा से 08, नोहटा से 06, मौसीपुरा से 01, पंजी से 03, मलवारा से 01, हटा से 22, धूमा से 01, बरोदा से 01, झिरिया से 01, टिकरिया से 01, कांटी से 01, रसीलपुर से 01, पाठा से 01, मुहरई से 01, रनेह से 01, खमरिया से 01, केरबना से 01, बटियागढ से 06, मगरोन से 01, सतपारा से 01, तेदूखेडा से 01, किल्लाई नाका से 01, ढिगसर से 01, मझगुवा से 01, ऑल्ड हासिंगबोर्ड दमेाह से 01, अभाना से 01, मुडिया से 01, खजरी से 01, बादंकपुर से 01, हिनोती भूरी बिजोरी से 02, बम्होरी कला से 02, भाट खमरिया से 01, परम नगर दमेाह से 03, किशनगंज से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0 Comments