Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अप्रैल के 25 वे दिन कोरोना मरीजो की डबल सेंचुरी.. पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 218 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई.. इधर आज भी अनेक मरीजों की मौतों के बाद अधिकारिक पुष्टि का इंतजार.. पथरिया क्षेत्र बना नया हाट स्पाट.. कल 51 आज 32 केस सामने आए..

 अप्रैल के 25 वे दिन कोरोना मरीजो की डबल सेंचुरी..

दमोह। जिले में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है इसके बावजूद लोग कोरोना कर्फ्यू में घरों से बाहर निकल कर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। अप्रैल के 25 वे दिन रिकॉर्ड 218 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अनेक मरीजों की जान जाने की खबर भी सामने आई है लेकिन आधिकारिक पुष्टि का फिलहाल इंतजार है। कोरोना संक्रमण के नए मामले दमोह शहर के अलावा कस्बाई इलाकों से भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं पथरिया में जबरदस्त असर सामने आ रहा है कल 50 से अधिक के सामने आए थे वही आज 32 मरीज सामने आए हैं।


 दमोह जिले में 25 अप्रैल को 218 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें हिण्डोरिया से 10, समन्ना से 02, गुंजी से 01, बादंकपुर से 02, स्टेशन चैराहा दमोह से 01, बम्होरी से 01, हरदुआ से 01, अभाना से 08, नया बाजार नं 05 दमोह से 01, दमोह से 107, मनका से 01, नोहटा से 02, पथरिया से 32, तेदूखेडा से 18, झिन्ना से 01, हिरदेपुर से 03, पिपरिया से 01, भूरी से 01, किल्लाई नाका दमेाह से 02, सोमखेडा से 01, भदौली से 01, खजरी से 01, किशुनगंज से 05, असलाना से 01, बोतराई से 01, बेरखेडी से 01, किन्दरु से 01, बटियागढ से 02, खमरिया से 01, जबेरा से 05, मलहारा से 01, गाईड लाईन दमोह से 01, नया बाजार नं 1 से 01, बजरिया वार्ड नं 1 से 01, निमर मुडा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

                                             

कल 30 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए- इधर कल शाम 30 मरीज कोविड-19 से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए थे। लगातार नए केस सामने तो आ रहे हैं परंतु डिस्चार्ज का सिलसिला भी लगातार 2 अंकों से ऊपर चल रहा है। यह एक राहत भरी खबर है। कल 24 अप्रैल को शाम तक 30 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी। उन्होंने आमजनों से फीवर सर्दी खांसी होने पर फीवर क्लीनिक आकर जांच कराने का आग्रह किया है, साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का और मास्क लगाने का आग्रह किया है। 

Post a Comment

0 Comments