बटियागढ़ में चार योद्धाओं ने जीती कोरोना से जग..
दमोह। कोविड केयर सेन्टर में इलाजरत मरीजो ने से आज चार कोरोना योद्धाओं ने कोरोना से जग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए थाना प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह, बी एम ओ डॉ आर आर बागरी ,कोविड मेडिकल स्टाफ,एव एम एच क्लब सदस्यों, कोरोना योद्धाओं को फूल माला पहना कर स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं देकर घर के लिए रवाना किया कोरोना योद्धाओं ने मेडिकल स्टाफ,एव एम एच क्लब की दिल से प्रशन्नता करते हुए नम आंखों के बीच कहा यहां सभी अभी लोगो ने हमारा भरपूर ख्याल रखा घर जैसी देखभाल की हमे यहां नया जीवन मिला है हम सभी के बहुत बहुत आभारी हैं ऐसी महामारी में सभी लोगो दिन रात सेवा में लगे हैं भगवान सभी को बहुत तरक्की दे।
अप्रैल के अंतिम दिन 215 कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट
दमोह। आज 215 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें मोरगंज दमोह से 01, दमोह से 32, हटा से 03, हरदुआ से 03, तेदूखेडा से 29, जबलपुर नाका दमोह से 05, हिण्डोरिया से 06, छेवला से 02, छापरी से 01, निमरमुण्डा से 01, बादकपुर से 05, हरपालपुरा से 01, बिलतरा से 01, रियाना से 01, भोरखेडा से 01, नरसिंहगढ से 02, बटियागढ से 11, मगरोन से 01, पिपरिया से 01, नदंरई से 05, पथरिया से 33, लखरोनी से 01, बांसाकला से 03, उमराहा से 01, बिलानी से 02, बेलखेडी से 02, सतपारा से 01, बोतराई से 01, सुजनीपुर से 01, भैसा से 01, किन्दरु से 01, केबलारी से 01, जमुनिया से 01, सदगुवा से 01, पटेरा से 09, लुर्हरा से 01, देवडोंगरा से 01, बरखेडा से 01, कुण्डलपुर से 02, सगोनी से 02, कुम्हारी से 02, जबेरा से 12, सिंग्रामपुर से 06, छिलोद से 01, रोन से 02, झिलहरीघाना से 01, पोडी से 01, नोहटा से 03, घनघारी से 01, पटना दुर्ग से 01, तेजगढ से 02, खमरिया कला से 01, लकलका से 01, ढिगसर से 01, कुमेरिया से 01, सुखा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
अंक्सीजन वितरण के लिए कलेक्टर ने की प्लानिंग
दमोह। कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल द्वारा जिलावार ऑक्सीजन वितरण प्लॉन हेतु जिला स्तरीय वितरण प्लॉन तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तारतम्य में कलेक्टर श्री तरूण राठी ने उपलब्ध आवंटन के आधार पर वितरण प्लॉन तैयार किया हैं। इनमें संस्था जिला अस्पताल में प्रदाय सिलेण्डर (प्रतिदिन) 400 ( डी टाईप) एवं 30 बी टाईप), समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 (डी-टाईप), मिशन अस्पताल दमोह में 10 (डी-टाईप) होगें। इसी प्रकार अथर्व क्लीनिक दमोह, पारस हॉस्पिटल दमोह, संजीवनी हॉस्पिटल दमोह, सिटी हॉस्पिटल दमोह को प्रदाय सिलेण्डर (प्रतिदिन) 05-05 (डी-टाईप) होगें।
उक्त आवंटन योजनानुसार सर्वोच्च वरीयता जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दी जायेगी। इसके उपरांत अन्य निजी अस्पतालों को उपलब्धता के आधार पर आवंटित मात्रा का वितरण किया जाएगा। उपरोक्त कार्ययोजना जिले को आवंटित ऑक्सीजन की मात्रा के अनुरूप ऑक्सीजन प्राप्त होने पर ही प्रभावी रहेगी। उपचार कर रहे अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई के वैकल्पिक इंतजाम रखने होंगे। सामान्य परिस्थिति में भी 15 प्रतिशत तक प्रदाय आवंटन में कमी हो सकती। कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन, भोपाल के आदेश में वर्णित शर्ते प्रभावी रहेंगी।
0 Comments