Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अप्रैल के 28 वें दिन 128 पाजेटिव रिपोर्ट.. दमोह पुलिस ने कोरोना कफ्यू में घूमने वालों पर फिर सख्ती दिखाई.. बिना मास्क वालों से TI व SDM ने बसूले 25 हजार से अधिक.. एसडीएम ने 6 लोगों पर की 188 की कार्रवाई.. दुकानदारों पर जुर्माना व 188 की कार्रवाई..

कोरोना कफ्यू में घूमने वालों पर सख्ती दिखाई

दमोह। कोरोना कफ्यू के नवमें दिन 28 अप्रैल को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाकर उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कराई की गई। जिसमें धारा 144 जा.फौ. का उल्लंधन किये जाने पर धारा 188 भा.द.वि. के अंतर्गत 18 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। 171 व्यक्तियो के विरूद्ध बिना मास्क की कार्यवाही करते हुये 20700 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान 463 वाहनो की जांच की गई। जिसमें 29 वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 8000 रूपये शमन शुल्क वसूला गया है एवं 07 टू-व्हीलर वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा कर जप्त किये गए है।

 जिले भर में पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान के निर्देशन में बिना मॉक्स लगाए और बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी है. बुधवार को शहर के घंटाघर सहित और भी अन्य चैराहों पर पुलिस की कारवाई देखी गई, जिसमें टीआई कोतवाली एचआर पांडे सहित पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए लोगों से लगातार अपील करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान  पॉलिटेक्निक कॉलेज मतगणना  को लेकर जायजा लेने के बाद  शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए घंटाघर, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन चैराहा पहुंच कर पुलिस अधिकारियों को  निर्देश देते हुए  नजर आए

एसडीएम ने 6 लोगों पर की 188 की कार्रवाई.. 

दमोह। दमोह एसडीएम राकेश सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वे एडीएम नाथू राम गौड़ और सीएसपी अभिषेक तिवारी के साथ घंटाघर, हटा रोड, सागर नाका क्षेत्रो में पहॅुंचकर कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन करने वाले 06 लोगो के विरूद्ध 188 के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही उन्होंने बताया मास्क नही पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया।

 बिना मास्क के निकले लोगों पर SDM की कार्रवाई

दमोह। एसडीएम राकेश सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा 24 लोगों के विरुद्ध जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे चालानी कार्रवाई की गई है। इस तरह 4800 रुपए वसूल किए गए। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। श्री मरकाम ने आम जनों से आग्रह किया है कि वह सब बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

जबेरा में दो दुकानदारों पर जुर्माना व 188 की कार्रवाई

दमोह।  जिला मजिस्ट्रेट श्री तरुण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आज जबेरा में 3200 रुपए का अर्थदंड  एवम 2 दुकानदारो के ऊपर 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। यह जानकारी तहसीलदार जबेरा श्री अरविंद यादव ने दी।

अप्रैल के 28 वें दिन 128 पाजेटिव रिपोर्ट..

दमोह। आज 128 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें नया बाजार दमोह से 01, तरावली से 04, लकलका से 02, कुल्लूमहारी से 02, सिविल वार्ड नं 08 दमेाह से 02, दमोह से 42, इम्लाई से 02, केवलारी से 10, सेमरा हजारी से 01, कनारी से 01, पथरिया से 09, शोभा नगर दमेाह से 02, हटा से 02, पिपरिया से 02, नरसिंहगढ से 05, मलहारा से 01, बटियागढ से 03, केरबना से 02, हरपाल से 01, जबलपुर नाका दमोह से 06, ढिगसर से 01, मझगुवा से 01, बांसातारखेडा से 01, भौंरासा से 01, बकस्वाहा से 02, लोकू से 01, चंदौरा से 01, कादीपुर से 01, हिण्डोरिया से 04, कुन्हारी से 02, भिलाई से 01, करैया से 01, बांसा से 01, चंपत पिपरिया से 01, बांसातारखेडा से 01, रनेह से 01, चैपरा से 01, बिलाखुर्द से 02, पटेरा से 01, बमनपुरा से 01, बादकपुर से 01, समन्ना से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया है कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 06 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0 Comments