हनुमान जयंती के दिन 178 पॉजिटिव रिपोर्ट..
दमोह। जिले में कोरोना कर्फ्यू के आठवें दिन भी कोविड-19 ओं की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। अप्रैल के 27 वेतन 178 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें दमोह शहर से 77 से अधिक मरीज शामिल है। पथरिया से आज फिर 22 नए मरीज मिले हैं जबकि अप्रैल माह में 300 मरीजों के कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ होने की जानकारी भी सामने आई है।
जिले में आज 178 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें नरसिंहगढ से 02, जबलपुर नाका दमोह से 05, इंदिरा मोहन नगर दमेाह से 01, दमोह से 77, मडियादो से 03, पुराना थाना दमोह से 01, बनवार से 01, पथरिया से 22, बरमासा से 01, खेरूआ से 01, गॉधी वार्ड हटा से 01, खामखेडा से 03, मारूताल से 01, हिरदेपुर से 01, भोजपुर से 01, पिपरिया से 01, इमलिया से 03, तेदूखेडा से 04, हिण्डोरिया से 07, बिलाई से 02, आमखेडा से 01, बादकपुर से 01, छापरी से 01, तिदनी से 01, देवडोगरा से 01, कादीपुर से 01, बटियागढ से 03, बरखेडा से 01, मगरोन से 01, लडईबम्होरी से 01, लखरोनी से 02, टीला से 01, बांसाकला से 04, नदंरई से 02, बोतराई से 03, किन्दरु से 02, केवलारी से 02, सेमरा से 01, जबेरा से 02, बांसा तारखेडा से 01, खोजाखेडी से 01, केरबना से 02, मुडिया से 01, नोहटा से 01, जमुनिया से 01, बकेनी से 01, हटा से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया है कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 06 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
कोविड-19 से स्वस्थ होकर 300 मरीज डिस्चार्ज..
दमोह। कोविड-19 के तहत एक सुखद खबर है कि कल रात तक 300 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यह सुखद खबर बढ़ते मरीजों के लगातार आंकड़े जो कि परेशान करने वाले थे, के बीच कल रात एक अच्छी खबर आई, इतनी संख्या में मरीज एक साथ डिस्चार्ज होना बेहद सुखद है। बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच यह सुखद खबर मरीजों के आत्म बल मनोबल और स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों के सक्रिय प्रयासों का सुखद परिणाम हैं।
कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के निवासियों से आह्वान किया है कि चल रहे टीकाकरण अभियान में आगे बढ़ कर सहभागिता निभाएं, स्वयं टीका लगवाए और अन्य लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि 2 गज की दूरी और मास्क का लगाना अनिवार्य रूप से सभी पालन करें, कोरोना से जीत के लिए यह आवश्यक भी है। इसी संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने कहा है कि यह मरीजों के मनोबल और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और लगन के साथ इस संक्रामक बीमारी से लगातार काम करना वह भी जोखिम भरा काम है, जिसमें विभाग के कई डाँक्टर और कर्मचारी संक्रमित होकर स्वस्थ भी हो गए हैं और लगातार मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन तथा मास्क लगाने का आग्रह किया है, साथ ही उन्होंने चल रहे टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।
कोविड-19 के तहत अतिरिक्त मानव संसाधन आपूर्ति के संबंध में सूचना सीएमएचओ ने जारी की..
दमोह। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी नियंत्रण हेतु जिलें में तात्कालिक व्यवस्था के तहत अतिरिक्त मानव संसाधन सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय स्तर पर दंत चिकित्सकों ध्एएमओ जो जिला चिकित्सालय दमोह में कार्य करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी आज 28 अप्रैल 2021 तक कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
कोविड-19 के अंतर्गत महामारी नियंत्रण हेतु स्टॉफ नर्सेस का चयन वर्ष 2020 में कोविड.19 के अंतर्गत किया जाकर कोविड संबंधी कार्य कराया गया था व आवश्यकता नहीं होने के कारण राज्य से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कार्य से पृथक किया गया परंतु वर्तमान में पुनः कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु स्टॉफ नर्सेस से कार्य कराने की तात्कालिक आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये ऐसे समस्त स्टॉफ नर्स की सूची को दमोह की अधिकारिक वेबसाईट अपलोड किया गया है। यदि वे कोविड-19 संबंधी कार्य करने हेतु सहमत है तो वे अपनी लिखित सहमति आज 28 अप्रैल 2021 तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा आवेदन के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। 28 अप्रैल 2021 के पश्चात वर्ष 2020 में चयनित स्टॉफ नर्सेस का कोई भी दावा मान्य नहीं किया जायेगा।
0 Comments