Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह में कोरोना कर्फ्यू” 01 मई तक प्रभावी, आज145 पाजेटिव रिपोर्ट.. ऑक्सीजन की कमी से एक और युवा की जान गई.. ! जिला अस्पताल में लोकेंद्र पटेल की सांसे थमने से दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठा.. दस मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की..

  दमोह में कोरोना कर्फ्यू” 01 मई तक प्रभावी

दमोह। जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये पूर्व में जारी आदेश 18 अप्रैल 2021 में आंशिक संशोधन कर जिले की राजस्व सीमा में 01 मई 2021 के प्रातरू 6 बजे तक “कोरोना कर्फ्यू” प्रभावी किया है। उन्होंने कहा है जारी आदेश 18 अप्रैल 2021 तथा आदेश 22 अप्रैल 2021 में उल्लेखित शेष प्रतिबंध यथावत रहेंगे।

ऑक्सीजन की कमी से एक और युवा की जान गई..

दमोह। कोविड-19 संक्रमण काल में भले ही रिपोर्ट नेगेटिव आ रही हो लेकिन ऑक्सीजन की कमी और इसकी इलाज के दौरान आवश्यक आपूर्ति नहीं हो पाना अब मरीजों की लगातार मौत की वजह बनती जा रही है। ऐसे ही कुछ हालात आज भी अनेक लोगों की जान चले जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


 दमोह जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाज सूखी पिपरिया राम कुटी निवासी मेधावी युवा लोकेंद्र पटेल की सांसे थम जाने की खबर जिसने भी सुनी वह भरोसा नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लोकेंद्र जिला अस्पताल में भर्ती था। उसकी कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।  जिला अस्पताल में मरीजों के लिए नियमित तौर पर ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने की खबरों के बीच लोकेंद्र की निधन की खबर भी सामने आई है शनिवार शाम कोविड-19 नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया। लोकेंद्र के असमय निधन से दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

दस मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की.. दमोह। मरीजों का डिस्चार्ज होने का सिलसिला लगातार जारी है, कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है। कल रात इन 10 मरीजों के स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी आज शाम दी गई है। 

अप्रैल के 24 वें दिन 145 रिपोर्ट पाजेटिव आई..

दमोह। अप्रैल के 24 वें दिन 145 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें तेदूखेडा से 12, समन्ना से 01, हिण्डोरिया से 02, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 02, टिकरी से 01, पटेरा से 19, पुलिस लाईन दमेाह से 03, दमोह से 29, स्टाफ कॉलोनी दमोह से 01, सिविल 4 दमोह से 01, पथरिया से 51, बटियागढ से 04, नोहटा से 01, हथना से 01, नया बाजार दमोह से 01, सरखडी से 01, खजरी से 01, पलंदी चैराहा दमोह से 01, पुराना थाना दमेाह से 01, मडला खिरिया से 01, बोतराई से 02, हिरदेपुर से 02, विवेकानंद नगर दमोह से 01, हिनोता से 01, आवरी से 01, झिन्ना से 01, घोघरा से 01, गुंजी से 01, कुण्डलपुर से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

Post a Comment

0 Comments