Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

AtalNews 24 की खबर रंग लाई.. कलेक्टर ने एंबुलेंस संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 93404 54153 जारी.. इधर कोरोना कर्फ्यू के सातवें दिन पुलिस ने सख्ती दिखाई.. 136 नए पॉजिटिव केस, आज भी कई मौत, 36 पुराने मरीजों ने जीती कोरोना की जंग..

 कोरोना कर्फ्यू के सातवें दिन पुलिस ने सख्ती दिखाई.. 

दमोह। कोरोना संक्रमण काल में आपदाओं को अवसर बनाकर मरीजों से लूट करने वाले एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ AtalNews 24 की खबर रंग लाई है प्रशासन ने मामले में एक्शन लेते हुए एंबुलेंस शिकायत संबंधी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है इधर कोरोना कर्फ्यू के सातवें दिन पुलिस में सख्ती दिखाते हुए सड़क पर बेवजह घूमने वालों को सबक सिखाने के साथ बड़ी संख्या दोपहिया वाहनों को कोतवाली पहुंचा कर 188 के तहत कार्यवाही की है

  इधर अप्रैल के 26 वें दिन 136 नए मरीज मिलने के साथ पुराने 36 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है आज भी अनेक मरीजों की सांसे कोरोना से लड़ते हुए थमने की जानकारी सामने आई है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर किसी भी मरीज की कोरोना से मौत की फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है।

 खबर का असर एंबुलेंस शिकायत संबंधी हेल्पलाइन नंबर..

दमोह में निजी एंबुलेंस संचालकों के खिलाफAtalNews 24 की खबर रंग लाई, वही लघु व्यापारी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से रेट निर्धारित करने या अधिग्रहध करने की मांग की गई थी। कलेक्टर ने एंबुलेंस संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 93404 54153 जारी कर दिया है।

एंबुलेंस संबंधी शिकायत 93404 54153 पर करें.. मोह कलेक्टर तरुण राठी ने एंबुलेंस संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति ज्यादा पैसा लेने आदि संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है, यह हेल्पलाइन नंबर 93404 54153 है। आमजन एंबुलेंस संबंधी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। यह नंबर श्री संजय राठौड़ का है जिन्हें इस कार्य की जिम्मेवारी दी गई है।

अप्रैल के 26 वें दिन 136 नए मरीज, 36 पुराने ठीक हुएं

दमोह। आज 136 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें जबलपुर नाका दमोह से 06, बांसा तारखेडा से 01, तुलसी वार्ड दमोह से 01, बम्होरी से 01, दमोह से 60, पथरिया फाटक से 01, विवेकानंद नगर से 01, करैया से 01, कछियाना मुहल्ला से 02, नरसिंहगढ से 01, खामखेडा से 01, बटियागढ से 01, महावीर वार्ड दमेाह से 01, बजरिया वार्ड नं 05 से 02, चैपरा खुर्द से 01, तारादेही से 02, हिण्डोरिया से 06, कुसलपुर से 01, धरमपुरा वार्ड दमेाह से 01, बांसाकला से 05, लखरौनी से 01, पथरिया से 09, नंदरई से 01, कोटरा से 01, तेदूखेडा से 02, जबेरा से 03,

 बजरिया 05 से 01, पटेरा से 08, बनवार से 01, सिहोरा से 01, अभाना से 01, छिरका से 01, डिगसर से 01, भानदलखेडी से 01, बिला खुर्द से 01, राजाबंदी से 01, तेजगढ से 01, कुण्डलपुर से 01, विजय नगर दमोह से 02, बरखेडा से 01, बांदकपुर से 01 शामिल हैं। इधर 36 पुराने मरीजों ने ठीक होकर घर वापसी भी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

 

Post a Comment

0 Comments