Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अतंराष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध आयोजन.. संस्कार भवन मे राधिका-राहुल सिंह ने किया सम्मान.. मानस भवन में महिला सफाई कर्मियों का सम्मान.. नामदेव समाज, क्रेटस एसोसियेशन, नर्मदांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने किए आयोजन

 संस्कार भवन में राधिका-राहुल सिंह ने किया सम्मान

दमोह। नमो नमो भारत दमोह महिला मोर्चा के तत्वाधान में संस्कार भवन मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की पदाधिकारियों के साथ गणमान्य महिलाओं की मौजूदगी रही।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री राहुल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती राधिका राहुल सिंह समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने विशिष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति को सम्मानित करते हुए संस्था की गतिविधियों की सराहना की। 

 कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर आयोजकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती असाटी, सीमा जाट, चंद्रा नेमा सहित नमो नमो भारत महिला मोर्चा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं की मौजूदगी रही।
मातृशक्ति महिला सफाई कर्मियों का सम्मान..
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज के आधार स्तंभ सम्मानित मातृशक्ति महिला सफाई कर्मियों का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह स्थानीय मानस भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को गुरुकुल शिक्षा एवं सांस्कृतिक समिति बांसा कला एवं स्नेह अमृत सामाजिक संस्थान दमोह के द्वारा आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में डॉ भव्या त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर, डॉ बबीता राठौर तहसीलदार, डॉ संगीता त्रिवेदी सीएमएचओ, डॉ श्रद्धा गंगेले, डॉ रितु दुआ ,डॉ अरुणा उज्जैनकर, शमा परवीन बेग पूर्व प्राचार्य, डॉ अर्चना जैन प्राचार्य, डॉ वंदना चरण प्राचार्य, डॉ काव्या मिश्रा कवियत्री, श्रीमती लता रोहरा समाजसेवी एवं डॉ श्रीमती शिखा जैन उपस्थित रहे।
स्नेह अमृत सामाजिक संस्थान की अध्यक्ष अमृता जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला सफाई कर्मियों का अभिनंदन समारोह एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र, एप्रिन एवं मेडल के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि महिला का सम्मान करें क्योंकि महिला ही पूरे समाज को साथ लेकर चलने वाली एक ऐसी इकाई होती है जो न केवल अपने परिवार में परिवार के बाहर अपने कर्म स्थली पर एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है इसलिए हम सबका दायित्व है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में हम इन सम्मानित महिलाओं का सम्मान करें।

गुरुकुल शिक्षा एवं सांस्कृतिक समिति भाषा कला के संयोजक प्रकाश ठाकुर ने आयोजन का प्रयोजन सबके समक्ष रखा। संचालन वरिष्ठ नाट्य कर्मी राजीव अयाची ने किया आभार अमृता जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, अनुपम सोनी, मोंटी रैकवार, संजय गौतम, छात्र क्रांति दल अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल, दीपक सेन, संजय खरे, चंद्रशेखर उपाध्याय, अमन राय, दीक्षा सेन, शिवानी बाल्मिक, राशि ढगट, पंकज चतुर्वेदी, प्रिंस चैरसिया, देवेश श्रीवास्तव, हरिओम, नितिन जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी हुई महिलाएं उपस्थित रही।
नर्मदांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी का कार्यक्रम

नर्मदांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती असाटी मुख्य अतिथि रही। अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति मनीषा पवन तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि कविता राय,  नर्मदा सिंह एकता रही। 

 श्रीमति आसाटी जी ने कहा कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता उन्होंने कहा कि धर्य के साथ जीवन में अपना नाम स्वयं कमाना चाहिए स्त्री को भाव समर्पण प्रेम को बचाते हुए हमें समाज में समानता से चलना चाहिए आज हमे सरकार ने बराबरी का हक दिया नोकरी दफ्तर घर समाज में आज हमे कम नहीं आंका जा रहा है। गुड्डू पटेल बकील साब ने संचालन, सचिन सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर होटल मैनिजमेंट के विद्यार्थियों के साथ सहयोगी महेंद्र सिंह और मनीष सोनी को उपस्थिति रही

नामदेव समाज और क्रेटस एसोसियेशन ने किया सम्मान

 दमोह। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नामदेव समाज और क्रेटर्स एसोसियेशन के द्वारा नारी गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन और आरती से किया गया और अतिथि परिचय और स्वागत पश्चात नारी गौरव सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मलैया, अध्यक्ष जीडी नामदेव, विशिष्ट अतिथि राजकुमार नामदेव रहे।   युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने नारी शक्ति को सादर प्रणाम करते हुए कहा कि नारी एक शब्द नहीं स्वंय में ब्रह्मांड है, जिस तरह ब्रह्मांड की संपूर्ण जगत को अपने में समाये है उसी तरह नारी अपने समाज परिवार संबंधों को स्वंय में समाहित किये हुये है, नारी की सहनशीलता, धैर्य, त्याग और कर्त्तव्य निष्ठा अतुल्यनीय है, नारी शक्ति को जितनी बार प्रणाम करूं वह कम ही है

आज आप सभी ने मुझे यह अवसर दिया की नारी गौरव सम्मान समारोह में मुझे आप सभी नारी महाशक्ति से मिलने और चर्चा का अवसर मिला, नारी अपने जीवन में कई किरदार निभाती हैं एक बेटी, एक पत्नी, एक बहन, एक बहु, सबसे महत्वपूर्ण एक मॉं और सास, हम पुरुष एक नारी के जीवन की बराबरी नहीं कर सकते, मैं नारी के शौर्य, साहस, हौसले को प्रणाम करता हूं, आज जो यहां से सम्मानित हुयी है ऐसे नारी गौरव को मेरी शुभकामनाएं और बधाई।  

नामदेव युवा समाज अध्यक्ष राजू नामदेव ने कहा कि नारी गौरव सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य एक नारी के जीवन के संघर्षों और उनके कर्त्तव्य निष्ठा को नमन करने किया गया है हम सभी मातृशक्ति को सादर नमन करते हैं। एक बच्चे को संस्कार देना का जो कार्य मां कर सकती वह कोई और नहीं कर सकता, एक पत्नी जो अपने पति को संबल दे सकती है वह कोई और नहीं कर सकता है। 

आज नारी गौरव सम्मान समारोह में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले नारी शक्ति को सम्मानित किया जा रहा जैसे जीवन संघर्षों को पार कर परिवार का बीड़ा उठाया है, उनका सम्मान किया है, शिक्षा में अच्छे अंक लाने वाले, साहित्य जगत में अग्रणी भूमिका निभा रही महिला शक्ति, क्रेटर्स जगत में समाज को भिन्न भिन्न पकवानों को लाने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक और कविता पाठ किया गया। आयोजन विकल्प सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, दमोह, द्वारा किया गया, जिसमें प्रभा पप्पू नामदेव, संतोष नामदेव, लकी नामदेव, संदीप नामदेव, सुमित नामदेव, जग्गी नामदेव, ब्रजेश नामदेव। 

Post a Comment

0 Comments