Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भारत माता पार्क में कदम ने किया 782 वा पौधारोपण.. समाजसेवी भोला शर्मा की पुण्य स्मृति तथा डॉ प्रकाश राय, शानू हजारी, अनुभव गौतम, विनय दीवान, करोड़ी सेन आदि के जन्मदिन पर कदम गीत के साथ किया पौधारोपण..

 भारत माता पार्क में कदम ने किया 782 वा पौधारोपण संपन्न

दमोह। सप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने आज भारत माता पार्क में 782 वा पौधारोपण किया। इस अवसर पर डॉ प्रकाश रॉय, शानू हजारी ,अनुभव गौतम ,विनय दीवान, कड़ोरी सेन ,ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधा रोपकर मनाया संस्था द्वारा डॉक्टर संजीव सिंघई, पत्रकार राजेंद्र जैन अटल,  एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव, मनोरमा रतले, रजनी भंडारी,  मनीष मिश्रा, का जन्मदिन व नीलू दीपक श्रीवास्तव, रंजीत रॉय की वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधा रोपकर सभी को शुभकामनाएं दी।
संस्था प्रमुख दीपक सेन ने वरिष्ठ समाजसेवी स्व. भोला शर्मा की प्रथम पुण्य स्मृति पर पौधा रोप कर उन्हें याद किया सभी लोगों ने महामृत्युंजय पाठ कर दो मिनट का मौन रखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कदम गीत के बाद सम्मान पत्रों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंजूषा चौबे, अर्चना नेमा, प्रिंसी जैन, अंकिता हजारी, प्रीति अग्रवाल, अविका जैन, अनामिका शर्मा, नेहा ठाकुर, राधेश्याम नेम, हंसराज मिश्रा, डालचंद असाटी, डॉ केदार नाथ शर्मा, राहुल टंडन, आशीष राय, विक्रम सिंह राजपूत, रंजीत सैनी, आशीष शर्मा, जितेंद्र पटेल, निक्की जैन, महेश रैकवार, कदम युवा अध्यक्ष दिग्विजय सेन, अग्रज जैन, आर्यवीर सेन आदि की खास मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments