Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह विधानसभा उपचुनाव नामांकन के दूसरे दिन हुए तीन नामांकन पत्र जमा.. इधर लगातार दूसरे दिन कोरोना का ग्राफ बरकरार.. फिर मिले पन्द्रह नए मरीज, शिव नगर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट निकली पोजेटिव.. !

 दूसरे दिन आज 03 लोगो ने नामनिर्देशन किये जमा.. 

दमोह।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2021 क्षेत्र दमोह -55 में अधिसूचना जारी होने के उपरांत  रिटर्निंग आफिसर श्री राकेश सिंह मरकॉम के समक्ष दूसरे दिन आज 24 मार्च को 03 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये। नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों में नया बाजार नं 04 के शंकर जाटव पिता स्व. हरिराम जाटव ने निर्दलीय, फुटेरा वार्ड नं 01 के अभिषेक यादव पिता राम भाई यादव ने निर्दलीय एवं असाटी वार्ड नं 02 के पंकज जैन पिता प्रेम चन्द्र जैन ने निर्दलीय रूप से अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है।


24 मार्च को लगातार दूसरे दिन 15 मरीज सामने आये हैं

दमोह। आज 15 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 13 मेल और 02 फीमेल मरीज हैं, इनमें हिण्डोरिया से 01, शिवनगर दमोह से 04, पुराना बाजार नं 01 दमोह से 01, हटा से 01, अभाना से 01, हिरदेपुर से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, कृश्चियन कॉलोनी दमोह से 01, धरमपुरा से 01, नरसिंहगढ़ से 01, वार्ड नं 07 पथरिया से 01, वार्ड नं 05 पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।


Post a Comment

0 Comments