. मप्र पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
दमोह। छतरपुर जिले के पटवारी नवलकिशोर त्रिपाठी की अधिकारियों द्वारा अत्याधिक मानसिक प्रताडना से हृदयघात से मृत्यु को लेकर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव राजस्व को कलेक्टर महोदय के माध्यम से सौंपा ज्ञापन। जिसमें मप्र पटवारी संघ जिला दमोह कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी दुबे ने बताया कि जिला छतरपुर के पटवारी नवलकिशोर त्रिपाठी अधिकारियों की अत्याधिक मानसिक प्रताडना के कारण हृदयघात से असमय मौत के शिकार हो गये है।
उनके पुत्र अभिषेक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि उनके 59 वर्षीय वृद्ध पिता का स्वास्थ्य ठीक नही होने के बावजूद उनका स्थानांतरण अन्यत्र दूरस्थ एवं दुर्गम स्थल कर दिया गया था। जिसके संबंध में उनके पिता द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में अपील करने पर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था, इसके बाबजूद जिला कलेक्टर द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुए, न्यायालय के आदेशों को नही माना, बीमारी से ग्रसित हॉस्पिटल में भर्ती श्री त्रिपाठी पटवारी के खिलाफ बहां के नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी एवं एस.डी.एम. राहुल सिलाडिया द्वारा मातगुवां थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पीडित पटवारी को हॉस्पिटल में फोन पर धमकाया और इतनी अत्यधिक मानसिक प्रताडना दी गई कि वो काल के गाल में असमय ही समाहित हो गये।
ग्राम दलपतपुरा के पटवारी नीरज चौरसिया निलंबित..
दमोह। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया अदिति यादव ने तहसीलदार बटियागढ़ के प्रतिवेदन आधार पर पटवारी हल्का नंबर 04 ग्राम दलपतपुरा के पटवारी नीरज चौरसिया द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही, असंवेदनशीलता होने के साथ तहसीलदार बटियागढ़ से की गई अनुशासनहीनता के आरोप में मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन एवं तीन-क का घोर उल्लंघन मानते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में श्री चैरसिया का मुख्यालय तहसील पथरिया नियत किया गया है तथा निलंबन के दौरान मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
0 Comments