राहुल सिंह की चतुर्थ संकल्प काँवर पदयात्रा हथनी पहुची..
दमोह। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राहुल सिंह का चतुर्थ संकल्प काँवर पदयात्रा के दौरान चतुर्थ दिवस पर रास्तें में पड़ने वाले गांवों में स्थानीय लोगों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। यात्रा के स्वागत हेतु जगह बालिकाए कलश सिर पर रखकर खड़ी नजर आई।
ग्राम सलैया बजरंगढ़ में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती असाटी, अभाना मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, दमोह सासंद पीए राजकुमार सिंह सहित अन्य नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत राजा पटना में भी भव्य स्वागत हुआ। बरमान से प्रारंभ होकर बांदकपुर तक 151 किलोमीटर की कावड़ पद यात्रा का आज 4 था दिन था। पांचवे दिन हथनी से पदयात्रा प्रारंभ होकर जागेश्वर नाथ के धाम बांदकपुर पहुचकर संपंन होगी।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राष्ट्रपति ज्ञापन सौंपा..
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा एवं उनकी परिवार जनों के ऊपर प्राणघातक हमला किया एवं रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या की गई। श्री राम मंदिर निर्माण हेतु पवित्र निधि समर्पण अभियान से जुड़े राम भक्त बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या मुस्लिम जिहादियों ने संगठित होकर घर में घुसकर की उसके विरोध में आज संपूर्ण देश में बजरंग दल द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर तक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया हैं।
बजरंग दल ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध..
बजरंग दल द्वारा नगर के रेस्टोरेंट, पार्क, शिक्षण संस्थान में जाकर के निरीक्षण किया गया पश्चात् संस्कृति के विरोध में 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे का विरोध बजरंग दल द्वारा किया जाता है। हिंदू समाज के युवा युवती को पाश्चात संस्कृति से बचाने के लिए यह अभियान चलाया जाता है ताकि कोई भी हिंदू भाई बहन ईसाई मुस्लिम लव जिहादियों के चंगुल में ना आ सकें अपनी भारतीय संस्कृति गरिमा परंपरा का अनुसरण करें ऐसी समझाइश बजरंग दल द्वारा दी जाती है वैलेंटाइन-डे की विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के उपस्थिति रही।
जिसमें बजरंग दल जिला संयोजक पवन रजक, सुदेश असाटी, गिरजा त्रिपाठी, कौशलेंद्र पांडे, अभिषेक पाठक, शंभू विश्वकर्मा, रजित जैन, कल्लू ठाकुर, नितिन महाराज, राम मिश्रा, दयालु ठाकुर, मनोज तिवारी, कन्हैया पटेल, नगर अध्यक्ष मनोज बुंदेला, गोलू चैबे, अजय मिश्रा, सतीश चैबे, तुलसीराम तिवारी, ठाकुर दास महाराज, सत्यम मिश्रा, समर्थ चैबे, मनीष अग्रवाल, आकाश रजक, दीपक सेन, अभय रजक, कुलदीप शर्मा, सुधांशु खरे, सनी तिवारी, प्रमोद शुभम परिहार, प्रभात सोनी, सौरभ चैरसिया, ओम रैकवार, निलेश पारुचे, अजय कछवाहा, सुरेश मिश्रा, शिवम दुबे, राम गोपाल तिवारी, अंशु दुबे, प्रिंस तिवारी, शोभित दुबे, करण सिंह राजपूत, हनी जैन, पीयूष यादव, निमिष जैन, सचिन ठाकुर, बलराम शरद सेन, दीपक रजक की उपस्थिति रहीं।
0 Comments