Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने सतधरु सिंचाई परियोजना का जायजा लिया.. आने वाले समय मे घर घर पहुँचेगा पीने का पानी.. इधर दमोह पहुची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष माण्डवी चोहान ने कहा उस महिला को टिकिट दी जाएं जिसकी संगठन में सक्रिय भागीदारी हो..

 सिंचाई योजना से होगा दमोह का सर्वांगीण विकास- जयंत मलैया

दमोह। मप्र के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया शुक्रवार को सतधरु सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से यहां चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दमोह पंजाब के जिलों से आगें होगा । उन्होंने कहा कि हमारा किसान मेहनतकश है। पानी और बिजली हम देंगे तो यहां की खेती पंजाब के खेतों की तरह हो जाएगी। यह डैम जून 2021 में पूरा हो जाएगा। जब इस योजना का पानी किसानों के हर खेत तक पहुँचेगा तो वो हर वर्ष दो तीन फसलें ले पायेंगे जिसका असर आने वाले समय मे दिखाई देगा।

 श्री मलैया ने आगे कहा  कि हमने जब 315 करोड़ रुपये की सतधारु योजना स्वीकृत कराई थी उसी समय इस योजना के समानांतर जल निगम विभाग के द्वारा 725 करोड़ रुपये की लागत से दमोह के लगभग 620 गाँवो में पीने का फिल्टर पानी पहुँच सकें ऐसी योजना भी स्वीकृत कराई थी, जिसका टेंडर सितम्बर 2018 में प्रदेश सरकार ने आमंत्रित किया, दिसम्बर 2018 में यह टेंडर खुला जो कि देश की जानी मानी कंपनी स्-ज् और जिंदल ग्रुप को मिला, और जिसका कार्य भी बड़े स्तर पर चालू हो चुका है कार्यक्रम के पश्चात आसपास के ग्रामीणों ने क्षेत्र को यह योजना देने के लिए पूर्व वित्त वित्तमंत्री जयंत मलैया का सम्मान किया एवं उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया

इस अवसर पर भाजपा महामंत्री रमन खत्री, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कविता राय, जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन, भाजपा नगर अध्यक्ष द्वय मनीष तिवारी, संतोष रोहित, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह, राजकुमार जैन, कपिल सोनी,  नितिन चैरसिया विजय जैन विवेक अग्रवाल लालू जैन, वीरू दुबे, विशाल शिवहरे, राजू नामदेव, आशीष शर्मा, डॉ वीरसिंह, भूपसिंह, दिलीप ठाकुर, हरि रजक, संदीप रैकवार,  रिंकू गोस्वामी, दिनेश राठौड़, संदीप जैन,  गोलू साहू सहित ग्रामीणजनों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की  मौजूदगी रहीं। 

सम्रद्धि और संपन्नता हर घर आयेगी.. यह योजना 315 करोड रुपये की है। इसमें डैम और पाइप लाइन का काम किया जाएगा यह पूरी परियोजना जून 2021 तक तक कंप्लीट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा इस योजना से 20000 एकड़ सिंचाई की जाएगी। जिसमें सतधरु डैम में 63 एमसीएम पानी टोटल लाइव स्टोरेज होगा। इसमें 27 एमसीएम पानी जल निगम व 24 एमसीएम पानी जल संसाधन विभाग के लिए और शेष वाटर डैड वाटर होगा।

उस महिला को टिकिट दी जाएं जिसकी संगठन में सक्रिय भागीदारी हो.. माण्डवी चोहान 

दमोह। नगरीय निकाय चुनाव एवं संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष माण्डवी चैहान ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं का है और महिला कार्यकर्ता वे कार्यकर्ता होती हैं जो मतदाताओं के घरों में चैके चूल्हे तक जाकर पार्टी की बात रख सकती हैं।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, तेजीराम रोहित, मनीषा दुबे, गजेंद्र चैबे, मनु मिश्रा, संजय चैरसिया, शहर अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, राशू चैहान, सुदामा दुबे, लालचंद्र राय, नितिन मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, मंजीत यादव, मानक पटेल, रोहन पाठक, अफजल खान, शुभम तिवारी, सोनू जैन, विक्रम ठाकुर ने कहा कि नगर पालिका नगर पंचायत जिनमें महिला आरक्षक है अतः अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए उस महिला को टिकिट दी जाएं जिसकी संगठन में सक्रिय भागीदारी हो। कार्यक्रम आयोजक जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा राज में बढ़ती महंगाई ने महिलाओं का किचिन बजट बिगाड़ कर रख दिया है जिसकी हमें जन-जन तक आवाज उठानी होगी।

 सरोज राय, कमला निषाद, सुशीला सिरोठिया, अमिता सिंह, प्रभात मिश्रा, संध्या नायक, प्रीति पांडे, गीता लोधी, रजनी ठाकुर, सईदा बानो, कु.जया ठाकुर, रशिदा बानो, रुखसार बानो ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 8 मार्च 2021 को प्रदेश व्यापी महिला कांग्रेस सम्मेलन में पूरे जिले से अधिकाधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को लेकर ब्लॉक स्तर पर आंदोलन किए जाएंगें

Post a Comment

0 Comments