Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह की काँवर पदयात्रा का बांदकपुर में समापन.. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह आज दमोह प्रवास पर रहेगें.. नगरपालिका परिषद की बैठक में शामिल होगे..

 राहुल सिंह की काँवर पदयात्रा का बांदकपुर में समापन

दमोह। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा)  राहुल सिंह का चतुर्थ संकल्प काँवर पदयात्रा के दौरान पंचम दिवस पर देव श्री जगेश्वर नाथ जी की नगरी बांदकपुर धाम में भव्य स्वागत हुआ। 

यात्रा के पांचवे दिवस पर बांदकपुर धाम में समापन हुआ। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री सिंह ने  चतुर्थ संकल्प काँवर पदयात्रा अतंर्गत 151 किलोमीटर की कावड़ पद यात्रा की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हाकमसिंह, शिव भक्त शंकर गौतम सहित बड़ी संख्या में युवाओं, बांदकपुर वासियों की मौजूदगी रही।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह नगरपालिका की बैठक में शामिल होगे


दमोह। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह आज 16 फरवरी को दमोह प्रवास पर रहेगें। आप 16 फरवरी को दोपहर 12-45 बजे ग्राम डुंगासरा से दमोह प्रस्थान करेगें तत्पश्चात आप दोपहर 02 बजे  दमोह नगर पालिका परिषद दमोह की बैठक में शामिल होगें। मंत्री श्री सिंह बैठक पश्चात दमोह के अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments