मां नर्मदा को चुनरी अर्पण करके कावड़ पदयात्रा प्रारंभ की.
दमोह। मप्र वेयरहाउस एंड लार्जेस्ट इन कारपोरेशन के चेयरमैन राहुल सिंह ने मौनी अमावस्या पर नरसिंहपुर जिले की बरमान घाट पर मां नर्मदा का पूजन अर्चन चुनरी अर्पण करके चतुर्थ कावड़ पदयात्रा प्रारंभ की। पद यात्रा राहुल सिंह के अलावा उनकी धर्मपत्नी माताजी परिवार के अन्य सदस्य साथ में चल रहे हैं बड़ी संख्या में समर्थकों एवं भक्तजनों की मौजूदगी भी देखने को मिली है।
पदयात्रा मैं शामिल भक्तों का का प्रथम दिवस रात्रि विश्राम सागर जिले के महाराजपुर में हुआ। 12 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 8 बजे महाराजपुर से पदयात्रा पुनः प्रारंभ होगी जो शाम को दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के सर्रा ग्राम पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम उपरांत तृतीय दिवस की पदयात्रा 13 फरवरी को सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होकर होकर दमोह ब्लॉक केे इमलिया घाट पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद 14 फरवरी को चतुर्थ दिवस की पदयात्रा इमलिया घाट से हथनी ग्राम पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। पंचम दिवस 15 फरवरी को पत्नी से प्रारंभ होकर पदयात्रा भगवान जागेश्वर नाथ की धाम बांदकपुर पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा।
बांदकपुर धाम में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर चेयरमैन राहुल सिंह भगवान जागेश्वर नाथ को मां नर्मदा मैया का पवित्र जल अर्पित करके यात्रा का समापन करेंगे। राहुल सिटी पिंकी चतुर्थ कावड़ यात्रा को लेकर पहले ही दिन से उत्साह भरा माहौल देखने को मिल रहा है। पिछली बार की पदयात्रा की तुलना में फर्क इतना है कि इस बार उनके स्वागत हेतु ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचने वाले लोगों में भाजपा समर्थक भी शामिल है वही बड़ी संख्या में नर्मदा मैया के भजन के साथ चल रहे हैं।
0 Comments