Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

ATM बदलकर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह पन्ना पुलिस की गिरफ्त में.. अलग-अलग बैंकों एवं नाम के 40 ATM कार्ड बरामद.. सागर भोपाल उज्जैन इंदौर छतरपुर देवास सहित प्रदेश के बाहर भी दे चुके वारदात को अंजाम...

 ठगी के पैसो से खरीदी गई रिनॉल्ट क्विड कार भी जप्त..

पन्ना।  ATM बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्त में लेकर पन्ना पुलिस ने इनके पास से.. अलग-अलग बैंकों एवं नाम के 40 ATM कार्ड बरामद किये है। वही ठगी के पैसो से खरीदी गई रिनॉल्ट क्विड कार मोबाइल आदि जप्त किए हैं। आरोपियों ने प्रदेश की सागर भोपाल उज्जैन इंदौर देवास आदि शहरों के अलावा यूपी बिहार गुजरात महाराष्ट्र आदि में भी एटीएम बदलकर ठगी किए जाने की बात स्वीकार की है।


पन्ना एसपी  धर्मराज मीणा ने  आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि देवेंद्रनगर थाना थाना निवासी  राजाराम बागरी द्वारा 28 सितंबर 2020 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था कि देवेन्द्रनगर सतना रोड पर लगे SBI ATM पर पैसा निकालते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने मेरा ATM कार्ड बदल लिया गया। एवं मेरे ATM कार्ड से अलग -अलग शहरो से मेरे बैंक खाता से करीब 02 लाख 05 हजार रूपये निकाले गये। पैसो के कटने का मैसेज जब मेरे मोबाइल में प्राप्त हुआ तब मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि मेरा ATM कार्ड बदल गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्र नगर मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया था तथा आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु
पुलिस टीम का गठन करके एटीएम बूथ के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने साइबर सेल एवं मुखबिर की मदद लेने के निर्देश दिए गए थे।

 सायबर सेल एवं मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि उक्त संदेही व्यक्ति स्लेटी रंग की रिनॉल्ट क्विड कार क्रमांक MH 05 DH 2923 से सतना तरफ से पन्ना तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पन्ना सतना बार्डर पर चेकिंग के दौरान उक्त स्लेटी रंग की रिनॉल्ट क्विड कार को रोककर कार में सवार व्यक्तियों के नाम पता पूँछे गये एवं तलाशी लिये जाने पर उक्त व्यक्तियो के कब्जे से कुल 40 ATM कार्ड , 60 हजार रूपये नगद एवं 04 एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुये। पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा देवेन्द्रनगर में वारदात करना कबूल किया गया। एवं उक्त पैसो में से 01 लाख रूपये जमा करके रिनाल्ट क्विड कार खरीदने, 60 हजार रूपये शेष बचने, बाकी पैसे खर्च कर दिये जाने की जानकारी दी है । आरोपियो द्वारा मप्र के सागर, भोपाल, छतरपुर, देवास, उज्जैन, इन्दौर तरफ व अन्य राज्यो में गुजरात, उप्र, बिहार, महाराष्ट्र में घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। आरोपियो से पूँछताछ जारी है जिससे इस तरीके के और भी वारदातो के खुलासा होने की संभावना है । 
तरीका-ए- वारदात- आरोपियों द्वारा पूँछताछ पर बताया गया कि हम लोग अलग-अलग शहरो में जाकर ATM बूथ के पास खडे हो जाते है और ऐसे भोले भाले लोगो को तलाशते है जो ATM का उपयोग सही तरीके से नही कर पाते ऐसे भोले भाले लोगो को हम लोग ATM से पैसा निकालने मे मदद करने के बहाने उनका गोपनीय पिन जानकर मौका पाकर उनका ATM कार्ड बदल लेते है और फिर वहाँ से भागकर अन्य शहरो से पैसा निकाल लेते है । 
जप्त सामग्री –01 रिनॉल्ट क्विड कार कीमती करीब 04 लाख रूपये, 60 हजार रूपये नगद, 04 नग एन्ड्रायड मोबाइल कीमती 50 हजार  एवं 40 ATM कार्ड । कुल मशरूका कीमती करीब 05 लाख 10 रूपये ।
सराहनीय योगदान - थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सउनि मानसिंह , सउनि सुरेन्द्र सिंह परिहार, सायबर सेल से नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय , थाना अजयगढ से आर0 खेमचन्द्र राय, थाना देवेन्द्रनगर से आर0 आदित्य कुशवाहा, रामनिरंजन कुशवाहा, महेश गोड का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments