Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पन्ना पुलिस ने वाहनो से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा.. कार, बाइक एवं 58 बैटरी बरामद.. सतना छतरपुर में भी बेचते थे चोरी की बैटरी.. इधर साइबर सेल की मदद से 33 गुम मोबाइल तलाशने के बाद आवेदकों को वापस किए..

 पुलिस ने वाहनो से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह पकड़ा..

 न्ना। जिले में वाहनों से बैटरी चोरी की शिकायतों के 26 प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय हुई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी गई 58 बैटरी कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, चोरी गई एक बाइक एवं आरोपियो द्वारा घटना में प्रयोग की गई इंडिका विस्टा कार कुल मशरूका कीमती करीब 08 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया है।
जिले में लगातार वाहनो से बैटरी चोरी होने की वारदातो को पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी एवं चोरी गई बैटरियों की बरामदगी हेतु निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीके एस.परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक डीके सिंह, थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय एवं थाना प्रभारी अमानगंज उनि राकेश तिवारी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया था। पुलिस टीमो द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी एवं चोरी गई बैटरियो की बरामदगी हेतु संभावित स्थानो पर तलाश की गई सायबर सेल पन्ना की मदद एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम को ऐसे व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई जो पन्ना जिले में हो रही बैटरी चोरी की वारदात में शामिल थे। 

पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान कटन तिराहा पुरानी सीमेन्ट की फैक्टरी के पास से 03 संदिग्ध व्यक्ति को इंडिका विस्टा कार से घेराबन्दी कर पकडा गया। एवं वारदात के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर उनके द्वारा पन्ना जिले के विभिन्न गाँवो एवं कस्बो से वाहनो की बैटरियों को चोरी करने की वारदात को कारित करना स्वीकार किया एवं चोरी की गई बैटरी में से कुछ बैटरी सतना छतरपुर तरफ बेचना एवं कुछ बैटरी छिपाकर रखा होना बताये। वाहनो से बैटरी चोरी करने की घटना पन्ना के अलावा सतना, नागौद एवं अऩ्य क्षेत्रो में भी कारित की गई है। आरोपियो द्वारा बैटरी चोरी के अलावा 02 मोटर साइकिल चोरी करने की बात कबूल की गई । पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं 02 विधि विरूद्ध बालको के घटना में शामिल होने की पुष्टि हुई है। मामले के 02 आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियो से पूँछताछ जारी है जिससे अन्य मामलो में खुलासा होने की संभावना है । 

मामले में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय, थाना प्रभारी अमानगंज उनि राकेश तिवारी,थाना प्रभारी गुनौर उनि ए.पी. सिंह बघेल, उनि शक्ति पाण्डेय, सउनि सुरेन्द्र सिंह, सउनि राकेश सिंह बघेल, सउनि आर.एल. नापित, प्र.आर. कमलेश द्विवेदी, आर0 राकेश पटेल, अंकित त्रिपाठी, अमित बागरी एवं सायबर सेल से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 5000 रूपये के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है

सायबर सेल ने 33 गुमे हुये मोबाइल बरामद कर लौटाये  

 पन्ना। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना को आवेदको द्वारा मोबाइल गुमने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सायबर सेल पन्ना को गुमे हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल द्वारा गुमे हुये कुल 33 मोबाइल कीमती करीब 03 लाख 50 हजार रूपये के खोजकर आवेदको को लौटये गये । 

खोजे गये मोबाइल माधुरी बुराडे, शालू अहिरवार अशोक लुनिया, सुरूचि मिश्रा गुनौर, आशु सिंह देवेन्द्रनगर,रामअवतार दुबे, सीतेश दुबे, मुकेश सोनी, राम सिंह, राजू खान, रमाकान्त खरे, संजू बर्मन, रामसेवक सेन,रावेन्द्र सिंह, दीपक गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, हिफाजत खान, पवन शुक्ला, रामप्रताप रजक, राहुल प्रजापति, लोकेन्द्र सिंह, जगभान सिंह चौहान, शिवपूजन पटेल अजयगढ, नत्थू सिंह अजयगढ, सुरजीत बाल्मीकि, रमजान खान, गोविन्द कुशवाहा, आदित्य चौरसिया, प्रिन्स रजक, रिषीराज यादव अजयगढ, नर सिंह यादव, दिनेश दहायत
अनिल शर्मा को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वापस किए गए। 

 गुमे मोबाइलो को खोजने में सायबर सेल से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा । सायबर सेल टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments