Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मुख्यमंत्री के दमोह आगमन के पूर्व कोरोना ने दिखाया दम,18 नए केस मिले.. CM शिवराज सिंह आज पांच घंटे से अधिक के प्रवास पर रहेंगे.. मेडीकल कॉलेज सहित 482 करोड़ लागत के कार्यो का करेंगे लोकापर्ण भूमिपूजन..

 सीएम के आगमन के पूर्व कोरोना के 18 नए केस मिले.. 

दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दमोह आगमन के पूर्व कोरोना का दम देखने को मिला है। 26 फरवरी को 18 नए मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। जिनमें 9 पुरूष तथा 9 महिला मरीज शामिल है। नए केसों में दमोह के शोभानगर, नरसिंहगढ़ तथा टिकरी से दो दो नए मरीज मिले है। जबकि नया बाजार, टण्डन बगीचा, सागर नाका, राजीव कॉलोनी, विवेकानंद नगर, जबलपुर नाका, चेनपुरा, मिशन कम्पाउंड, विजय नगर,  छापरी, पथरिया, बांदकपुर क्षेत्र से एक एक नए मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक रिपोर्ट प्राप्त 69266 इसमें 2909 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 2720 है। 93 मृत्यु हुई है।

कलेक्टर एसपी कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया..

दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज 27 फरवरी को दमोह आगमन पर कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर तरूण राठी ने आज पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान और आला अधिकारियों के साथ नगर में आयोजित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने हैलीपेड, नीलकमल गार्डन, सुरेखा कालोनी, अस्पताल चैक के अलावा तहसील ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव, एडीशनल एसपी  श्री शिवकुमार सिंह, एसडीएम गगन बिसेन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद थे। 
पांच घंटे से अधिक के प्रवास पर रहेंगे सीएम..

                                           

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह शनिवार 26 फरवरी को दमोह जिलें के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं हितग्राही सम्मेलन सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल होगें। दमोह हेलीपेड पर सुबह 11.30 बजे आगमन के बाद 11.40 बजे नीलकमल गार्डन पहुँचेगें। जहां 12.15 बजे तक प्रबुद्धजनों से चर्चा उपरांत दोपहर 12.25 बजे जिला भाजपा कार्यालय पहुचेंगे। यहां पर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा के बाद 01.20 बजे प्रस्थान कर भोजन कार्यक्रम स्थल मन्नूलाल अहिरवार के निवास (सुभाष कॉलोनी) आयेगे। यहां से  01.50 बजे अम्बेडकर चैराहा के लिए प्रस्थान करेंगे। अंबेडकर चोराहे पर दोपहर 02.30 बजे तक संत श्री रविदास जयंती कार्यकम में भागीदारी के बाद तहसील ग्राउण्ड रवाना होगे। जहां सी.एम.किसान कल्याण योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में भागीदारी तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, (तहसील ग्राउण्ड दमोह) करेगें। शाम 04.25 बजे हेलीपेड स्थल ( होमगार्ड ग्राउण्ड) के लिए प्रस्थान कर अप. 04.30 बजे हेलीपेड स्थल पर आगमन होगा इसके बाद अप, 04.35 बजे हेलीपेड से भोपाल प्रस्थान करेगें।

482 करोड़ लागत के कार्यो का लोकापर्ण भूमिपूजन करेंगे

मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न कार्यों का लोकापर्ण भूमिपूजन किया जायेगा जिसकी कुल लागत 482.01 करोड़ रूपये हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग का मेडीकल कॉलेज दमोह की लागत 325.00 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, कौशल विकास विभाग आई.टी. आई. परिसर निर्माण तेन्ट्रखेड़ा की लागत 10.00 करोड़ रूपये का लोकार्पण, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण 100 सीटर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन की लागत 03.00 करोड़ का लोकार्पण, स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय उच्च.मा.वि.क. तेन्द्रखेड़ा, शास. हाईस्कूल भवन कुण्डलपुर, शास. हाईस्कूल भवन हथना, शास. हाईस्कूल भवन टोरी एवं शास. हाईस्कूल भवन सैलवाड़ा प्रत्येक की लागत 01-01 करोड़ का लोकार्पण होगा।

इसी प्रकार म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के बकायन-फुटेरा-मगरौन मार्ग की लागत 16.51 करोड़ रूपये का लोकार्पण, मुहरई-खमरगौर-मुहन्ना मार्ग की लागत 8.80 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, नकटी (हटा-गैसाबाद-रोड) से मुहरई, हटा-खैरा-बर्धा मार्ग लागत 5.33 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, नरसिंहगढ़-सीतानगर-मढकोलेश्वर मार्ग की लागत 7.43 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, बटियागढ़-सरिया-फुटेरा-घुराटा-अगारा-आंजनी, पहुंच मार्ग नाले पर पुल निर्माण की लागत 1.51 करोड़ रूपये का भूमिपूजन होगा।

इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के मनका हरदुआ मार्ग लंबाई 7.30 कि.मी.  की लागत 6.48 करोड़ रूपये का लोकार्पण, बनगाँव-बिलाई-हिण्डोरिया-बांदकपुर-अभाना, मार्ग लंबाई 45.31 कि.मी. की लागत 77.97 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, खिरिया मंडला मार्ग लंबाई 3.40 कि.मी. की लागत 2.71 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, दमोह-सागर मार्ग से हिनौता-नरसिंहगढ़ मार्ग लंबाई 2 कि.मी. की लागत 2.14 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, टपरिया से कोपरा नदी पुल तक मार्ग लंबाई 1 कि मी. की लागत 1.45 करोड़ रूपये का भूमिपूजन, भौरासा से चेहरे मार्ग लंबाई 3 कि. मी. की लागत 2.96 करोड़ का भूमिपूजन एवं सदगुवाँ से भौरासा मार्ग लंबाई 3.30 कि.मी. की लागत 2.82 करोड़ का भूमिपूजन होगा। इसी प्रकार जिला पंचायत के गौशाला निर्माण कार्य ग्राम मंगोला, गौशाला निर्माण कार्य ग्राम बांसातारखेड़ा, गौशाला निर्माण कार्य ग्राम मुड़िया,  ग्राम गूगराकला एवं  ग्राम जागूपुरा में प्रत्येक की लागत 0.38-0.38 करोड़ रूपये का लोकार्पण तथा गौशाला निर्माण कार्य ग्राम सुरखी ग्राम पंचायत लुर्हरा की लागत 1.00 करोड़ रूपये का भूमिपूजन होगा।

Post a Comment

0 Comments