CM ने कोरोना वैक्सीन संबंध में VC के माध्यम से चर्चा की..
दमोह। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने आज वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन के संबंध में विस्तार से बताया। इस दौरान प्रदेश के साथ ही दमोह एनआईसी रूम में कलेक्टर श्री तरूण राठी के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल और धर्मगुरू तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा यह वैक्सीन किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। उन्हेांने कहा नागरिको को क्रमानुसार इसका लाभ मिलेगा। श्री चैहान ने कहा अब हमें कोरोना महामारी को पूरी तरह समाप्त करना है। प्रथम चरण में करीब साव चार लाख हेल्थ वर्कस को टीकाकरण किया जायेगा, जिन्होनें हम सभी की जिन्दगी बचाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कोविशील्ड और कोवेक्सीन दोनों पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने आव्हान किया कि जिलों के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया, धर्मगुरू इसके बारे में किसी भ्रामक जानकारी या अफवाहों को न पनपनें दे और इस महाभियान को सभी मिलकर सफल बनाने में सहयोग दें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 16 जनवरी को पहला टीका किसी सफाई कर्मचारी को लगाया जायेगा। यह सफाई कर्मियों की सेवा का सम्मान भी होगा, जो कोरोना के संकटकाल में उन्होंने प्रदान की है।
आज आयोजित इस व्ही.सी. में दमोह एनआईसी रूम में जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी, मोहम्मद तहसीन रजा, मो. हाफिज शंहशाह रजा, पॉस्टर प्रवीण पॉल, ज्वाला प्रसाद त्रिपाठी, आशीष कटारे, देवेन्द्र सेठ, रूपचंद्र जैन, अनवर उस्ताद, कैप्टन वाधवा, मॉन्टी रैकवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, अनुपम सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सम्मान अभियान तहत सेफ्टी ऑडिट कर हॉट स्पॉथट का चयन
दमोह। महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्रम बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान ष्सम्मानष् का शुभारम मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा गत दिवस वीडियो कान्फ्रेासिंग के माध्यम से किया गया था। कलेक्टर श्री तरूण राठी एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के अग्रिम चरण में कोतवाली, दमोह में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभागए वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा जिला स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु सेफ्टी ऑडिट कर हॉट स्पॉट का चिन्हांकन किया गया। दमोह नगर में कमला नेहरू कॉलेज का क्षेत्र एवं नेहरू पार्क को हॉट स्पॉट घोषित किया गया।
इन हॉट स्पॉगट क्षेत्रों में विशेष निगरानी हेतु पुलिस विभाग से निर्भया मोबाईल वैन, महिला सेल इत्या्दि सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, जिससे दमोह जिले में महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिला स्तरीय टीम में शामिल सीएसपी श्री अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी श्री एच आर पाण्डे, महिला एवं बाल विकास से सहायक संचालक श्री संजीव मिश्रा, श्रेयस रावत, बाल कल्या्ण समिति से अध्यक्ष प्रेक्षा पाठक एवं समस्त सदस्य, महिला सेल थाना प्रभारी इंदिरा सिंह एवं वन स्टॉप सेंटर से अधीक्षक श्रीमति पूनाबाई यादव, अवधेश पाठक, साथ ही , पुलिस विभाग एवं महिला एवं बाल विकास से विभागीय अमले द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार की दृष्टि से स्टीकर एवं पोस्टर चस्पा किया।
0 Comments