Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

राहुल के कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले जाने का हवाला देकर.. कांग्रेस पर्यवेक्षक ने दमोह नपाध्यक्ष चुनाव को प्रतिष्ठा की सीट बताया..रतनचंद्र जैन, मनु मिश्रा, संतोष भारती, सतीश नायक, निधि श्रीवास्तव, लालचंद राय, सतीश जैन, नितिन मिश्रा सहित ढाई दर्जन नेताओं ने जताई दावेदारी..

 दावेदारों से रायसुमारी करने पहुचे कांग्रेस पर्यवेक्षक..

दमोह। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करने जबलपुर एवं सागर से पर्यवेक्षक द्वय का दमोह आगमन हुआ। जिला कांग्रेस कार्यालय में दावेदारों से चर्चा के उपरांत पाटन के पूर्व विधायक नगरीय निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक नीलेश अवस्थी एवं भावना सिंह ने दावेदारों से कहा कि इस सीट पर चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां के विधायक ने कांग्रेस छोड़ एन वक्त पर भाजपा का दामन थामा है इसलिए यहां का नगरीय निकाय चुनाव पूरा प्रदेश देख रहा है इसलिए किसी भी एक व्यक्ति पर आपसी समन्वय बनायें। 

 जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि यह सीट पिछड़ा अथवा दलित होना थी किंतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव आयोग के द्वारा यह सीट सामान्य कर दी और पार्षद पदों में भी आरक्षण दो-दो बार कियें गयें जिसका सीधा अर्थ है कि भाजपा समस्त हथकंडों से स्थानीय चुनाव पर भी कब्जा बनाना चाहती है। 

                          

दावेदारों में रतनचंद्र जैन, सतीश जैन, मनु मिश्रा, ललित नायक, सतीश नायक, संजय चैरसिया, लालचंद राय, निधि श्रीवास्तव, यशपाल राजपूत, संतोष भारती, विक्रम ठाकुर, सोनू जैन, सुदामा दुबे, आशुतोष शर्मा, राशू चैहान, नितिन मिश्रा, वीरेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र आजमानी, सुशीला सिरोठिया, मंजीत यादव, अजय सरवरिया, वीरेंद्र चैबे, संजय सेठ, दिनेश रैकवार, अभिषेक डिम्हा, अफजल खान, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, छोटू बिदौल्या, शुभम तिवारी, राजू ठाकुर, राजा रौतेला, अमर सिंह, पप्पू कसोटया, नौशाद खान, रफीक खान ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की।  किंतु पुनः सामजस्य बैठक के उपरांत कई दावेदारों ने अपना बायोडाटा यह कहकर वापस ले लिया कि पार्टी जिस किसी को भी संभवत प्रत्याशी बनाएगी उस के पक्ष में वह पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। इस अवसर पर शैलेंद्र ठाकुर, राजेंद्र दुबे, छोटू शुक्ला, अनिल जैन, संदीप बरदिया, आशीष सिंह, सहित अनेक कांग्रेंसजनों की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments