राहुल सिंह पर जूता की माला और स्याही फेंकने का प्रयास..
दमोह। विधायक तथा कांग्रेस से इस्तीफा देने के ढाई महीने बाद मध्य प्रदेश वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन बनाए गए भाजपा नेता राहुल सिंह के प्रथम नगर आगमन के मौके पर भोपाल से लेकर रायसेन सागर, गढ़ाकोटा, दमोह के रास्ते जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया वही दमोह के राय चैराहे के समीप दो युवकों के द्वारा उनके ऊपर स्याही और जूता चप्पल की माला फेंकने का प्रयास किया गया। जिनकों पुलिस ने हिरासत में लेने में देर नहीं कीै। पकड़े गए युवकों में से एक पूर्व में सांसद तथा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ भी प्रदर्शन कर चुका है।
मध्य प्रदेश वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन बनाए जाने के साथ कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक राहुल सिंह के प्रथम दमोह नगर आगमन के मौके पर सागर नाका टोल बैरियर से लेकर तीन गुल्ली स्टेशन चैराहा पर जोरदार स्वागत किया गया वही उनका स्वागत जुलूस काफिला जब राय चैराहे से आगे बढ़ा रहा था इसी दौरान हाथ में स्याही तथा जूता चप्पल की माला छिपाकर खड़े दो युवकों ने जलूस के बीच में घुसकर उनके ऊपर स्याही तथा जूतों की माला फेंकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के पहले से अलर्ट रहने की वजह से उनका यह प्रयास विफल हो गया। पुलिस ने इन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। लेकिन इसके बावजूद उपरोक्त आरोपी युवक नारे वाजी करने से नहीं चूके। दो युवकों में से एक जहां ओरछा का सुनील ठाकुर बताया गया है वही दूसरा युवक दृगपाल सिंह दमोह के दतला का निवासी है।
उल्लेखनीय है कि राहुल सिंह के दमोह नगर आगमन के पूर्व कांग्रेसी नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी वही काले झंडे दिखाने वह स्याही फेंकने जैसी तैयारियां की गई थी लेकिन जिलेभर की पुलिस को दमोह बुलाकर चैकसे व्यवस्था बना दिए जाने की वजह से कांग्रेसियों का प्रदर्शन जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल सिंह का पुतला दहन और उनके बधाई फ्लेक्स पर कालिख छिड़कने तक सीमित हो गया था। वही बाद में पुलिस में 100 से अधिक कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर देहात थाने भेज दिया था। जहां उनके द्वारा बुंदेली गीतों की धुन पर राहुल के दलबदल को लेकर पैरोडी की जाती रही थी।
हालांकि कांग्रेसियों की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस एलर्ट थी क्योंकि कांग्रेस के कुछ पुतले बाज नेता पुलिस के हाथों नहीं लगे थे। लेकिन कांग्रेसियों की जगह यहां पर स्याही और चप्पल की माला फेंकने की कोशिश प्रदर्शन करने वाला कोई और निकला पूरे प्रयास विफल हो जाने से पुलिस भी राहत की सांस लेती नजर आई। अभिषेक जैन की रिपोर्ट
0 Comments