नये वर्ष पर हुआ वैश्य समाज मिलन समारोह का आयोजन
दमोह। एक अभियान पूरे देश में चल रहा है, राम मंदिर अपनी दिव्यता एवं भव्यता के साथ स्थापित होगा, हम सबको मदद करते हैं, यह ऐसा मौका है जब हम अपनी क्षमताओं से ज्यादा देने की कोशिश करें। इस आशय के विचार आज केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने मध्यप्रदेश वैश्य महा सम्मेलन के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक हटा पीएल तंतुवाय मंचासीन थे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा हम इस यज्ञ में आहूति अवश्य दें, आने वाली पीढ़ी राम मंदिर देखेगी, आजादी के 75 वें वर्ष मे यह काम प्रारंभ हुआ है और 3 साल के भीतर बन कर तैयार हो जायेगा, हम अपनी आखों से मंदिर देख पायेंगें। उन्होंने कहा हम लोग गौरान्वित महसूस करते है, चाहे वह धारा 370 आदि हो, वास्तव मे यह एक अनूठा सुख है जिसकी व्याख्या नही की जा सकती है। श्री पटैल ने कहा जो भी भगवान राम को मानते है वह अपनी श्रृद्धा से ज्यादा दान दें, यदि देश के बाहर किसी की मान्यता है तो वह भगवान राम की ही हैं, यह प्रतीक स्वरूप जो विस्तार के साथ बन रही हैं, वहा सिर्फ मंदिर नही बन रहा है हम लोगो के जीवन में राम के चरित्र को कैसे स्थापित कर सकें यह एक आंदोलन हैं। सभी जनप्रतिनिधि घर-घर आयेगे, राम ने 14 वर्ष दिये आप 14 दिन ही दे दीजिए, यह निजी संग्रह नही हैं, इसमें सिर्फ पैसे एकठ्ठे करना उद्देश्य नही है यह एक अभियान हैं कि हम उस आदर्श चरित्र को समाज की तरफ ले जायें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया ने कहा वैश्य समाज में एकता भी बढ़ती जा रही है लोग तेजी के साथ जुड़ रहे हैं, यह समाज हमेशा सकारात्मक चीजों में कार्य करता हैं, हम लोग मंदिर निर्माण में सहयोग करें, उद्देश्य बड़ा हैं। उन्होंने कहा सब लोग मिलजुल कर इस अभियान मे हिस्सा लेगें इसमें कोई पार्टी का नही हैं, अगर मुस्लिम समाज के लोग चाहेंगे तो वह भी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने सभी को नये वर्ष की शुभकामनाए दी हैं, आप तथा आपका पूरा परिवार उत्तोतर वृद्धि करें, समृद्धि को प्राप्त करे और उस समृद्धि को सामाजिक दायित्व है उसके निर्वहन मे व्यय कर सकें।
वैश्य महासम्मेलन दमोह की जिला इकाई के द्वारा वार्षिक प्रीतिभोज का आयोजन शेलार कृषि फार्म हाउस कोरासा में किया गया कार्यक्रम का संचालन कैलाश शैलार ने किया। आभार कवीश सिंघई पथरिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, जनपद अध्यक्ष पटेरा बद्री पटैल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, रमन खत्री, गोपाल पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंडित नरेन्द्र व्यास, हाकम सिंह, जिला अध्यक्ष कैलाश शैलार संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, दमोह जिला प्रभारी सुशील गुप्ता, नगर अध्यक्ष पदम इटोरिया, महिला इकाई से सागर संभाग की अध्यक्ष रितु अग्रवाल, दमोह जिला की महिला इकाई की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, प्रभारी विद्या असाटी युवा अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, मनीष सोनी,अनुपम सोनी,मोन्टी रैकवार,प्रीतम चैकसे,संजय यादव,शशांक लोधी,संजय गौतम,गौरव सोनी,वैभव खरे,बृजेश कपस्या,किशोरी पटेल, कविता राय,वर्षा रैकवार,बबली विश्वकर्मा,प्रतिभा तिवारी,विनीता जड़िया, कृष्णा सेंगर, रश्मि साहू सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के पदाधिकारी की मौजूदगी रही ।
पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम पंचांग का किया विमोचन
दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल अपने निवास पर पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम पंचांग का विमोचन किया। इस अवसर पर ग्रह विश्लेषण करते हुए पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम के पुत्र प्रकाश गौतम द्वारा बताया गया की ग्रहों के विश्लेषण के अनुसार रुद्र बीसी का यह नवां वर्ष है, यह वर्ष पिछले वर्ष से काफी बेहतर रहेगा, जनता बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता महसूस करेगी ग्रहों की स्थितियां पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी स्थिति में है।
ग्राम पंचायत हरदुआ खुर्द में गौ-शाला का भूमिपूजन
दमोह। सीमावर्ती गांव की अपनी समस्याए और अवसर होते हैं, हम समस्याओं को अवसर में कैसे बदलें इस पर विचार करना चाहिए। विकास का आशय समग्र विकास से होता हैं, हमारी समझ बढनी चाहिए, हम लोगो के प्रति मदद के लिए तत्पर हों। इस आशय के विचार आज केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत हरदुआ खुर्द में गौ-शाला भूमिपूजन के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा हमें अपनी प्राथमिकता तय करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कन्या पूजन और गौ-पूजन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, जबेरा विधायक धमेन्द्र सिंह लोधी, सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा, हाकम सिंह लोधी, पंडित नरेन्द्र व्यास सहित सरपंच-सचिव और गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने कहा गांव में लोग इकठे इसलिए रहते हैं कि वह एक दूसरे की मदद करते हैं, लोगो की मदद करने की प्रवति थी इसलिए लोग इकठे रहते थे। उन्होंने कहा गौमाता की स्थिति चिंतनीय हैं, गौअभ्यारण का स्थान जहां पर भी तय हो वहां पर पानी का स्त्रोत होना चाहिए, गाय के लिए चारा का प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने सभी से कहा अगर आपके पास चारा या भूसा है, तो वह आप गौशाला तक लाये यदि नही ला पा रहे है तो समिति को बताये वे आपके घर से चारा ले जायेगें,
इस अवसर पर विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा यहां गौशाला निर्माण का कार्य शुरू हो रहा हैं और निश्चित रूप से गौवंश का संरक्षण तथा संर्वधन यहां पर किया जायेगा, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी को नये वर्ष की शुभकामनाए देते हुये कहा आप सभी नये वर्ष में उन्नति और प्रगति करें यही मेरी कामनाए हैं।
0 Comments