जंगल मे सांभर के मास के साथ एक गिरफ्तार..
दमोह। ठंड का असर बढ़ने के साथ जिले के जंगली क्षेत्र में शिकारियों की सरगर्मी बढ़ गई है पिछले दिनों करंट लगाकर एक भालू की हत्या करने के बाद उसके चारों पंजे काट कर ले जाने वाले शिकारियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इधर सिग्रामपुर क्षेत्र में सांभर का शिकार यह जाने का घटनाक्रम सामने आया है हालांकि समय रहते सूचना मिल जाने पर सांभर के मांस के साथ एक शिकारी आजम खान को पकड़ लिया गया है वही तीन शिकारी मौका पाकर भागने में सफल हो गए।
वन विभाग की टीम ने महाराष्ट्र पासिंग की उनकी गाड़ी को पकड़ने के बाद जंगल में उनकी तलाश शुरू कर दी है। सिग्रामपुर वन क्षेत्र मैं बीती रात वन बन्दूक के साथ शिकारियों की मौजूदगी की खबर के बाद अलर्ट हुई वन टीम ने जंगल से एक व्यक्ति को सांभर के मांस के साथ मांस काटने में प्रयुक्त धारदार हथियार सहित पकड़ा था। वही उसके तीन अन्य साथी कार से भागने में सफल हो गए। बाद में वन विभाग की टीम ने जंगल मे घेराबंदी करके कार को रोकने का प्रयास किया तो शिकारियों की गाड़ी ने पहले तो रेंजर की गाड़ी को टक्कर मारी तथा बाद में कार क्रमांक एमएच 04 एचएन2577 को छोड़कर दूसरी गाड़ी से जंगल में भाग गए।
0 Comments