शादी से मना करने पर चाकू से हमला कर प्रेमी ने फांसी लगाई
सागर। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के गुंजोरा में शादी के लिए मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद प्रेमी ने गढ़ाकोटा में आकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। लड़की को गंभीर हालत में इलाज के लिए गढ़ाकोटा के अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सागर रेफर कर दिया।
लड़की को मरा समझ उसने अंबेडकर वार्ड में लिए किराए के मकान में रात करीब साढ़े 8 बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि रविंद्र द्वारा लिए गए किराए के मकान में उसके साथ दोस्त भी रहते थे। लड़की पर हमला कर उसने दोस्तों से मकान की चाबी ली और वहां जाकर अंदर वाले कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक रविंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है। रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments