Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नए साल के चोथे दिन एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कोरोना के 12 नए मरीज मिले.. एक और मौत की पुष्टि से कोरोना से अभी तक 77 मौत.. मोरगंज, एसपीएम नगर, मागंज वार्ड, पटेरा, हटा, तेजगढ, बनवार, आंवरी से नए मरीज..

  दमोह में एक ही परिवार से 04 पाजेटिव मरीज मिलें

दमोह। जनवरी के चोथे दिन जिले में कोरोना के 12 नए मरीज मिले है जिससे जिले में पाजेटिव केसों की संख्या बढ़कर 2693 हो गई है। आज जो केस सामने आये हैं। उनमें 6 मेल और 6 फीमेल है। इसमें सागर नाका क्षेत्र से एक ही परिवार के 04 मरीज सामने आये हैं। वहीं मोरगंज गल्ला मंडी, एसपीएम नगर, मागंज वार्ड पांच, हटा, तेजगढ, पटेरा, बनवार, आंवरी आदि से एक एक नये मरीज मिले है। इधर 8 मरीजों के कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ्य होने की जानकारी भी सामने आई है। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2437 हो गई है।

आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज तक जांच हेतु भेजे गए केस 56512 है। इनमें से 56364 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जबकि अभी 148 सेंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। प्राप्त रिपोर्ट में से 2693 पाजेटिप पाए गए। जिनमें से 2437 ठीक हो चुके है। जबकि 77 की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है। 


Post a Comment

0 Comments